जन कल्याण समिति ने नशा मुक्ति दिवस पर शर्बत बांट कर नशा मुक्त रहने का समाज को दिया संदेश

Getting your Trinity Audio player ready...

जन कल्याण समिति ने नशा मुक्ति दिवस पर शर्बत बांट कर नशा मुक्त रहने का समाज को दिया संदेश

जनपद-अलीगढ़,
आज जन कल्याण समिति की ओर से जन कल्याण समिति के मुख्य कार्यालय अहमद उल्लाह नगर शाहजमाल पर शरबत वितरण कर समाज को नशा मुक्त भारत करने का संदेश दिया गया किस तरह हमारा देश और प्रदेश नशा मुक्त होकर उन्नति और तरक्की की ओर जाए जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जन कल्याण समिति लगातार समाज की भलाई और समाज के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कोशिशें करती रही है। ऐसे ही आज जन कल्याण समिति ने शाहजमाल अहमद उल्लाह नगर पर शरबत वितरण कर कर लोगों को बेहतर समाज बनाने का संदेश दिया अगर हमारा समाज नशा मुक्त हो जाएगा तो हमारा समाज तंदुरुस्त समाज कहलाएगा और जब लोग नशा छोड़ देंगे नशे से मुक्त हो जाएंगे। तो उनका परिवार भी एक अच्छा जीवन व्यतीत करेगा क्योंकि नशे के कारण हजारों घर उजड़ जाते हैं जिस तरह आज युवाओं में नशे की लत लगी हुई है। इससे महसूस होता है कि हमारा समाज एक अंधेरे की तरफ जा रहा है जैसा कि आज सरकार ने नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो सरकार ने आज कदम उठाए हैं। शासन प्रशासन को जो आदेश दिए गए हैं शराब खाने बंद करने और बार को बंद करने के लिए सरकार की इन कोशिशों की सराहना करते हैं और सरकार से यह आग्रह करते हैं। कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार सरकार की तरफ से कोशिश होती रहनी चाहिए कि वो नशे को छोड़कर बेहतर जीवन की तरफ आएं जो आपके जीवन को खुशहाल बनाये जन कल्याण समिति संस्था के सचिव इमरान खान उपसचिव मुजफ्फर इकबाल,फरमान खान,ज़ाकिर हुसैन,जावेद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *