भूमाफिया रमन साहनी द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित नौ भूमियों कीमती करीब सात करोड़ की सम्पत्ति जब्त

Getting your Trinity Audio player ready...

अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर

* सीतापुर
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर शातिर अपराधी, जालसाज, भूमाफिया, गैंगेस्टर रमन साहनी पुत्र पेशावरी लाल निवासी 18 लक्ष्मी मार्केट थाना कोतवाली नगर सीतापुर के द्वारा जालसाजी, छल कपट, दूसरों की जमीन पर कब्जा, कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जमीन की हेराफेरी करके आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी नौ जमीनों को धारा 14(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के अन्तर्गत आज दिनांक 01.07.2022 को जब्त करने की कार्यवाही की गयी है।
रमन साहनी उपरोक्त एक जालसाज, भूमाफिया, गैंगेस्टर का अपराधी है। संगठित गिरोह बनाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करके दूसरों की जमीन पर कब्जा करना तथा जालसाजी करके सम्पत्ति व दूसरे की भूमि को हड़प लेना इसका पेशा है। इसके विरुद्ध कोतवाली नगर सीतापुर में गैगेस्टर सहित लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। इसके द्वारा पीड़ित लोग भय/आतंक आदि के कारण कई प्रकरणों में शिकायत भी नही करते है। इस शातिर अपराधी के कृत्यों पर रोक लगाने के लिए राजस्व/पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आपराधिक कृत्यों से प्राप्त की गयी लगभग नौ जमीनों जिनकी बाजार वैल्यू करीब 7,00,00,000/- रू0 (सात करोड़ रूपए) आंकी गयी है, को जब्त किया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी।

जब्त की गयी भूमि का विवरण
क्र.सं ग्राम का नाम खाता खतौनी संख्या गाटा संख्या क्षेत्रफल अंश अंश के अनुसार क्षेत्रफल सम्पत्ति जिसके नाम है अनुमानित कीमत रू0 में
1 नैपालापुर 00156 1005 0.190 हे0 1/3 भाग 0.063 हे0 रमन साहनी 40 लाख
00247 192 0.42 हे0 पूर्ण भाग 0.042 हे0 सिम्पल पत्नी रमन 12 लाख
00194 108ग 0.445 हे0 पूर्ण भाग 0.0445 हे0 रमन साहनी के नौकर श्रीकान्त के नाम 01 करोड़ 80 लाख
00193 147ख 0.263 हे0 पूर्ण भाग 0.263 हे0 रमन साहनी के नौकर श्रीकान्त के नाम 01 करोड़ 10 लाख
00192 108घ 0.071 हे0 पूर्ण भाग 0.071 हे0 रमन साहनी के नौकर श्रीकान्त के नाम 28 लाख
147क 0.050 हे0 पूर्ण भाग 0.050 हे0 रमन साहनी के नौकर श्रीकान्त के नाम 20 लाख
00195 180ख 0.250 हे0 पूर्ण भाग 0.250 हे0 रमन साहनी के नौकर श्रीकान्त के नाम 70 लाख
0034 150 0.1870 हे0 पूर्ण भाग 0.1870 हे0 रमन साहनी के भांजे कुनाल आनन्द के नाम 40 लाख
108 171 0.597 हे0 1/2 भाग 0.597 हे0 रमन साहनी द्वारा बाबूराम पुत्र खेमल जायसवाल निवासी टेड़वा चिलौला थाना कोतवली देहात से बैनामा से लिया गया। 01 करोड़ 10 लाख
योगः- 6,70,00,000/- (छः करोड़ सत्तर लाख रूपए)

रमन साहनी पुत्र पेशावरी लाल निवासी लक्ष्मी मार्केट थाना कोतवाली सीतापुर का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 1300/05 धारा 420/466/467/471 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 1301/05 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली नगर सीतापुर
3. मु0अ0सं0 659/09 धारा 467/471 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
4. केसनं0 7024/2009 धारा 138 N ACT भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
5. मु0अ0सं0 2288/2010 धारा 327/379/427/506/386 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
6. मु0अ0सं0 52/11 धारा 504/506/386 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
7. मु0अ0सं0 174/11 धारा 419/420/467/483/ 471/504/506 भादवि एवं 3(1)x sc/st एक्ट थाना कोतवाली
8. मु0अ0सं0 175/11 धारा 417/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
9. मु0अ0सं0 176/11 धारा 198 जेड0एल0आर0 एक्ट व 506 भादवि थाना कोतवाली नगर
10. मु0अ0सं0 177/11 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
11. मु0अ0सं0 178/11 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना कोतवाली नगर सीतापुर
12. मु0अ0सं0 179/11 धारा 332/353/504/189 भादवि एवं 3(1)x sc/st एक्ट थाना कोतवाली
13. मु0अ0सं0 186/13 धारा 389/419/429/467/468/479 भादवि थाना कोतवाली
14. मु0अ0सं0 185/2015 धारा 452/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
15. मु0अ0सं0 243/15 धारा 405/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
16. मु0अ0सं0 553/15 धारा 419/420/467/468/471 भादवि हरदोई स्थानांतरण
17. मु0अ0सं0 898/2016 धारा 419/420/467/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर सीतापुर
18. मु0अ0सं0 732/17 धारा 2/3 यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *