Getting your Trinity Audio player ready...
|
रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली महिला।।
सुलतानपुुुर: ब्यूरो चीफ आलोक श्रीवास्तव ट्रेन नंबर 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस के S 6 कोच में रिमझिम कुमारी पत्नी बन्ने सिंह बेहोशी के हालत में मिली। महिला सादुलगढ़ शीतला माता मंदसौर मध्य प्रदेश की है रहने वाली।।
महिला आरक्षी के सहयोग से बीमार महिला को 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल। जीआरपी प्रभारी अविनाश सिंह ने दी जानकारी।।