Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
वृक्ष जीवन प्रदाता हैं बिना वृक्ष के जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती है :डॉ हरि ओम
जौनपुर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत आज तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के समाजशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह एवम समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरिओम त्रिपाठी के संयोजकत्व में बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी 22 जुलाई को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पोषित गांव कुद्धुपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए चर्चा हुई, राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी माया सिंह ने शासन द्वारा निर्धारित स्लोगन “पर्यावरण रक्षा कर पाओ जीवन का अमरदान, पर्यावरण है हमें प्रकृति द्वारा दिया गया वरदान।” पर चर्चा करते हुए, वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने कहा की वृक्ष जीवन प्रदाता हैं, वेगैर वृक्ष के जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती है, कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह वत्स, डॉ. जीतेश सिंह, कुद्धूपुर के ग्राम प्रधान एवम कर्मचारी विक्की सिंह आदि लोग उपस्थित रहें,