कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के वाइलाज में संशोधन करके उसे प्रजातांत्रिक स्वरूप दिया जाएगा:डा. सुशील कुमार सिन्हा

Getting your Trinity Audio player ready...

कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के वाइलाज में संशोधन करके उसे प्रजातांत्रिक स्वरूप दिया जाएगा:डा. सुशील कुमार सिन्हा
सिटी क्राइम रिपोर्टर अनुराग श्रीवास्तव

प्रयाग राज:आगामी कायस्थ पाठशाला चुनाव 2023 में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डा. सुशील कुमार सिन्हा ने शपथ पत्र जारी करते हुए कहा कि
कायस्थ परिवार के पूज्यनीय अग्रज, भाइयों व बहनों को सादर प्रणाम.
आपके आशीर्वाद, प्रेरणा व मार्गदर्शन में, मैंने कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष पद का नामांकन कर दिया है। मेरे सामने विपरीत परिस्थिति है. चुनौतियों का पहाड़ है. ट्रस्ट विरोधी ताकतें मुझे रोकने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, आपके हित में आवाज उठाने के लिए मुझे नोटिस पर नोटिस मिल रही है। लेकिन आपका साथ होने के कारण मैं न रुकुंगा, न ही अन्याय के सामने झुकुंगा।
यह विडंबना है कि प्रयागराज से लगभग तीन लाख कायस्थ परिवार के बालिग सदस्य होने के बावजूद शिक्षा जैसे पवित्र कार्य के विस्तार को ट्रस्ट में बामुश्किल 5 हजार सदस्य हैं। यह मौजूदा स्थिति की सच्चाई हैं। मुंशी काली प्रसाद, मेजर रंजीत सिंह, महादेव प्रसाद जैसी विभूतियों ने जिस पवित्र मंशा के साथ कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट बनाया था उसकी दशा दयनीय है मेरा किसी से व्यक्तिगत विरोध नहीं है, मैं सिर्फ कायस्थ परिवार के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूँ। अध्यक्ष बनने पर कायस्थों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए मैं सबके सुझावों को आमंत्रित करके उसके ऊपर प्रमुखता से अमल करने के लिए कायस्थ प्रकोष्ठ की स्थापना करूंगा। कायस्थ परिवार के बेरोजगार युवक, युवतियों को उनकी योग्यतानुसार नौकरियां देने के साथ रोजगार का सूजन कराऊंगा पूर्वनों की स्मृति में कायस्थ पाठशाला विश्वाविद्यालय की स्थापना की जाएगी, और सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जायेगा, जिसके अंतर्गत मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं विधि कालेज प्रबंधन आदि पाठयक्रम चलाए जायेंगे गरीब कायस्थों की बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा। गरीब कायस्थों के लिए निवास, बाहर से आने वाले कायस्थों के लिए सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण होगा जिसमें बाहर से आने वाले कायस्थों के रुकने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था होगी, व बाहर से आने वाले बच्चों को रहने, खाने व किताब आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी। साथ ही दानदाताओं की भूमि को खाली कराने के लिए शासकीय व न्यायालय की शरण ली जाएगी। कायस्थ पाठशाला के शैक्षिक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को राजय सरकार की भांति वेतन वृद्धि की जाएगी। गंगापार, यमुनापार व शहर पश्चिमी एवं प्रदेश के शहरों में डिस्पेंसरी, फिजीयोथेरेपी की सुविधा दिलाने के साथ बेसिक से इंटर तक विद्यालयों की स्थापना होगी। हमारा यह भी प्रयास होगा कि वर्तमान विद्यालयों की जर्जर व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुये शिक्षा व अनुशासन का स्तर उच्च कोटि का हो और कायस्थ बच्चों को अच्छा वजीफा मिले। हम प्रतिबद्ध है कि कोटा जाने वाले बच्चों को उसी प्रकार की कोचिंग दी जाय जिसके लिये बेहतरीन फैकल्टी की व्यवस्था हो जिसमें कायस्थ बच्चों से अभिभावको की आय क्षमता के अनुरूप नाममात्र का शुल्क ही लिया जाय। मृतक कायस्थों की पत्नियों व बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के वाइलाज में संशोधन करके उसे प्रजातांत्रिक स्वरूप दिया जाएगा। अनुभवी सेवा निवृत्त ट्रस्टीगण द्वारा सभी गतिविधियों के संचालन की देखरेख हो ।

आप सब जानते है कि में सीधा साधा व्यक्ति हूँ। गुंडे-माफियाओं से मेरा कोई वास्ता नहीं हैं इसी कारण मुझे डराने धमकाने का प्रयास हो रहा है। तरह-तरह के भय दिखाए जा रहे हैं, लेकिन आप सबके आशीर्वाद व शुभकामनाओं की शक्ति मुझे कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट की विरोधी ताकतों से लड़ने को प्रेरित कर रही है। मैं अंतिम सांस तक आपके हित के लिए लडूंगा। सम्मान सहित जय कायस्थ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *