Getting your Trinity Audio player ready...
|
डॉ. अनुराग किशोर डंगवाल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी ( यू. एस.ए.) द्वारा डॉ. अनुराग किशोर डंगवाल को ट्रेडिशनल हेल्थ केयर विषय में डॉक्टरेट ( पी. एच. डी.)की मानद उपाधि गोवा के यूटोर्डा स्थित रॉयल आर्किड बी. रि. में विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया । डॉ. अनुराग किशोर डंगवाल उत्तर प्रदेश में ट्रेडिशनल हेल्थ केयर के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है तथा वर्षो से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं डॉ. अनुराग को पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस सहित अन्य कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में गोवा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री दिगम्बर वी. कामत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे तथा अन्य गण मान्य अतिथियों में डॉ.सेबेस्टियन मेंडिस (उपकुलपति,यूरो एशियन यूनिवर्सिटी), ब्रिगेडियर राजीव चौहान, डॉ.ओमकार कुलकर्णी तथा डॉ.पारावस्तु श्रीनिवासा गोपालन सहित अन्य गण मान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
डॉ अनुराग ने अपना जीवन देश व समाज के लिए ही लगा दिया। वायु सेना से रिटायर होने के बाद वह लंबे अर्से से भारतीय स्टेट बैंक में अपनी सेवा दे रहे हैं। तमाम व्यस्तताओं के साथ-साथ ट्रेडिशनल हेल्थ केयर के क्षेत्र में भी अपना योगदान देने में वह सदा अग्रणी रहे हैं। उनकी अथक साधना का ही परिणाम है कि वह आज इस शिखर तक पहुंच पाए हैं ।