सामाजिक कार्य करना अपने आप में एक चैलेंजिंग काम है: नम्रता पाठक

Getting your Trinity Audio player ready...

सामाजिक कार्य करना अपने आप में एक चैलेंजिंग काम है: नम्रता पाठक

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एक साथ एक मंच से संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन एवं माँ गायत्री जनसेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आशियाना लखनऊ में किया गया।
कार्यक्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सहित लखनऊ जोन के 11 जनपद की 101 महिला पुलिस एवं आजादी के76 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में
दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 76 समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दिनेश शर्मा व अति विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, कुशल वक्ता संस्था संरक्षक एमएलसी व चेयरमैन एसआर ग्रुप पवन सिंह चौहान, कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था संरक्षक व अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह विशिष्ट अतिथियों में एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड प्रमुख डी के ठाकुर , कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रोफेसर संजय सिंह,पूर्व कैंट लखनऊ विधायक व बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, इग्नू वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह, पूर्व लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया, समाजसेविका नम्रता पाठक , अपर्णा यादव, सम्भावी सिंह, समीर शेख, सन्तोष् श्रीवास्तव, लखनऊ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार (आईपीएस )पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस एम कासिम आब्दी (आईपीएस ), अपर पुलिस उप आयुक्त मध्य मनीषा सिंह (पीपीएस ) समेत कई विशिष्टजनो ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का ,
सुनीता बंसल, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, सत्या सिंह किया।
मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण हेतु इस प्रकार महिला पुलिस सम्मान होना गर्व की बात है जनसेवा के लिए दोनों संस्थाओं द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के लिए संस्था को शुभकामनाएं। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्यों को भली भांति निर्वहन करें एवं संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की भाजपा नेत्री व समाजसेविका अपर्णा यादव ने बताया कि संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा सम्मान अपनी समाज के प्रति जिम्मेदारियां को और भी मजबूती से निभाने की प्रेरणा देता है। समाजसेविका नम्रता पाठक ने कहा कि लगातार समाज की प्रति खुद को समर्पित करके सामाजिक कार्य करना अपने आप में एक चैलेंजिंग काम है दोनों संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा संस्था द्वारा पूर्व में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता आ रहा है जो कि समाज के लिए अनुकरणीय है। पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चंद तिवारी ने दोनों संस्थाओं को इन जनप्रिय कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा एवं मां गायत्री जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों संस्थाएं समाज के लिए हमेशा एक साथ खड़ी रहती हैं गरीबों व जरूरतमंदों के लिए राशन, शिक्षा, रोजगार, इलाज व गरीब बहनों की शादी में मदद के साथ मेरी यात्रा के तहत दो सिलाई सेंटर भी स्थापित किये गए जहां निम्न आय वर्ग की महिलाओं एवं बच्चियों को निशुल्क सिलाई,कढ़ाई, बुनाई,व सौंदर्य प्रसाधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही बताया कि इन सभी कार्यों को करने में समाज को समर्पित पुलिस व समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग मिलता है जिसके कारण आज कार्यक्रम में 101 महिला पुलिस कर्मियों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 76 समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजन का कार्य नीशु वेलफेयर फाउंडेशन एवं मां गायत्री जनसेवा संस्थान की आयोजन मंडल में मनोज सिंह चौहान, रोली जायसवाल, विनय द्विवेदी, मोनालिसा, हेमू चौरसिया, संदीप शुक्ला,रनवीर सिंह,अमित तिवारी, बद्री विशाल पांडे, नीलम श्रीवास्तव सूरज जैसवानी, कृष्णा प्रताप सिंह, मनीष पंडित, उमा सिंह,सरूपा तिवारी, रोली सिंह,सौम्या शुक्ला, दीपिका मिश्रा,विवेक सिंह एवं रूद्र प्रताप बाजपेई शामिल रहे मंच का संचालन संस्था के प्रवक्ता कुशल एंकर आर जे प्रदीप शुक्ला ने किया। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *