एस4 ने सांसद कौशल किशोर को खुला पत्र सौंपा -ओपी एस तथा भत्तो की बहाली हेतु किया मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

एस4 ने सांसद कौशल किशोर को खुला पत्र सौंपा
-ओपी एस तथा भत्तो की बहाली हेतु किया मांग

– केंद्र सरकार व सीएम यूपी से वार्ता का मिला आश्वासन

जनपदों में 07 नवंबर 2023 को देगे धरना प्रदेश के कार्मिकों शिक्षकों के संयुक्त संगठन : “एस-4”

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति, उ० प्र० के पुरानी पेंशन बहाली के प्रथम चरण के तहत राजधानी लखनऊ की शाखा ने मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर को उनके दुबग्गा आवास पर जाकर दर्जनों शिक्षकों- कर्मियों ने खुला पत्र सौंपा। एस-4 के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडेय, संयोजक सी० एल० गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गये प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव आर० के०निगम, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त संयोजक आर0 के0 वर्मा एवम् कृतार्थ सिंह राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, उपध्यक्ष जे०के० सचान, वित्त मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, संप्रेक्षक नागेंद्र भूषण पांडेय, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट यूपी के महामंत्री गोवर्धन जी, कार्यालय सचिव राम गुप्ता, जिलाध्यक्ष चमनलाल भारती, पी एस पी एस ए की प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्रा, एस 4 के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव, राम प्रकाश यादव, प्रदुम्न सिंह, राजीव गुप्ता, कुंदन सैनी, प्रीती सैनी, ज्ञानेद्र शंकर त्रिपाठी, राकेश कुमार चतुर्वेदी, अनुराग सिंह, पीयूष त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह शामिल रहे। सांसद जी ने कर्मचारियों, शिक्षकों के समूह को आश्वस्त किया कि वो जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवम्
केंद्र के स्तर पर चर्चा करेंगे जिससे समस्या हल हो सके।
मनोज यादव, मीडिया प्रभारी
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस -4) जनपद लखनऊ ने उक्त जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *