बीएचयू में होगा ‘जाणता राजा’ महानाट्य का भव्य आयोजन: डा. सुबाष

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

बीएचयू में होगा ‘जाणता राजा’ महानाट्य का भव्य आयोजन: डा. सुबाष

नाट्य कला के माध्यम से अर्जित होने वाले पैसे से कैंसर पीड़ित मरीजों व परिजनों के लिये बनेगा माधव सेवा आश्रम

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा नाट्य मंचन ‘जाणता राजा’ 21 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 5:30 से 8:30 बजे तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फी थिएटर मैदान में होगा

जौनपुर सरकार द्वारा आने वाले पीढ़ियों और नौजवानों को देश के बारे में जानकारी देने और उन तमाम शहीदों की वीरगाथाओं और देश को आजाद करने में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सेनानियों की जो गाथा है किताबों से गायब हो गई है और उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है उसको पुनः जीवित करने के उद्देश्य से उन वीरांगनाओं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करने वाले वीर योद्धाओं राजाओं के बारे में किताबों में पढ़ाया जा रहा है साथ ही साथ उसे जीवंत रूप से नाटक कलाकारों द्वारा भी जनता के बीच लाया जा रहा है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन गाथा को लोगों के सामने सजीव रूप में चित्रित किया जा रहा है। जिसके लिए तमाम तरह के प्रयास सरकार की विभिन्न अंगों द्वारा किए जा रहे हैं इसी कड़ी में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक वाराणसी के एम्फी थिएटर मैदान में होगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा नाट्य मंचन ‘जाणता राजा’ आगामी 21 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन शाम 5:30 से 8:30 बजे तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फी थिएटर मैदान में होगा। उक्त कार्यक्रम सेवा भारती काशी प्रान्त द्वारा आयोजित है जिसमें सैकड़ों कलाकार हाथी—घोड़ों के साथ सजीव नाट्य मंचन करेंगे। उक्त बातें डा. सुबाष सिंह जिला संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आईएमन भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अद्भुत अनुभव की प्राप्ति होगी। जौनपुर के लिये 26 नवम्बर दिन रविवार के नाट्य को देखने के लिये दिया गया है। इसके लिये ढेर सारे टिकट भी बिक चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सजीव नाटक छत्रप%A