Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिटायर्ड डिप्टी एसपी उमेश कुमार सिंह को एशियाई ओपन जूडो प्रतियोगिता का बनाया गया रेफ़री
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। खेल जगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी जूडो के अंतरराष्ट्रीय रेफरी उमेश कुमार सिंह को एशियाई ओपन जूडो प्रतियोगिता हांगकांग का रेफ़री बनाया गया है। जिसके लिए वह कल लखनऊ से हांगकांग के लिए रवाना हो गए हैं । यह बहुत गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड डिप्टी एसपी उमेश कुमार सिंह को एशियाई ओपन जूडो प्रतियोगिता का रेफ़री बनाया गया है। ज्ञात हो कि उमेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के तकनीकी चेयरमैन भी हैं और कामनवेल्थ मास्टर्स जूडो चैंपियनशिप-२०१८ के रजत पदक विजेता भी हैं ।