Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 25 नवम्बर 2023 (सू0वि0)- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विकासखण्ड सिरकोनी, करंजाकला, शाहगंज व नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जाँच की गयी।
*प्राथमिक विद्यालय शाहपंजा वि0क्षे0-सिरकोनी* के निरीक्षण के द्वारा श्रीमती गीता यादव प्रभारी प्रधानाध्यापिका, श्रीमती शीला सिंह सहायक अध्यापिका व श्रीमती संगीता यादव शिक्षामित्र निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से विद्यालय पर अनुपस्थित पायी गई। विद्यालय पर अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा अनुपस्थित शिक्षिकाओं का निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। श्रीमती दीपा सोनकर निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर उपस्थित हुयीं, जिसके कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा अनुपस्थित शिक्षिका को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 130 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 28 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन बानाये जाने हेतु कार्यवाही गतिमान पायी गयी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 63, 71, 60 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। बीएसए द्वारा कक्षा 03 के उपस्थित कुल 11 छात्रों से हिंदी की पाठ्य-पुस्तक पढ़ाये जाने पर सिर्फ 3 छात्रों द्वारा ही सही-सही पाठ्य-पुस्तक पढ़ी जा सकी। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा न पाये जाने के कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा प्रधानाध्यापिका को ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी सिरकोनी से समंवय स्थापित करते हुए विद्यालय की साफ-सफाई काराये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष प्रधानाध्यापिका के अनुपस्थित होने के कारण आय-व्यय पंजिका का अवलोकन बीएसए द्वारा नहीं किया जा सका। विद्यालय में अध्यापकों द्वारा विगत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे विद्यालय द्वारा 149 छात्रों के सापेक्ष 75 छात्रों की डी0बी0टी0 की गयी प्राप्त हुयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापिका सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
*प्राथमिक विद्यालय वसीरपुर वि0क्षे0- सिरकोनी* के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय की अध्यापक उपस्थित पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि श्री अतुल कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा पंजिका में निरीक्षण तिथि का हस्ताक्षर नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान ही श्री अतुल कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय पर उपस्थित हुये। बीएसए द्वारा विलम्ब के सम्बंध मे पृच्छा किये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि कंवर्जन कास्ट का भुगतान किये जाने हेतु चेक पर हस्ताक्षर हेतु ग्राम प्रधान के घर चले जाने के कारण विलम्ब हुआ है। बीएसए द्वारा चेतावनी निर्गत करते हुए प्रधानाध्यापक को टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 172 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 74 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 64, 108, 124 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। बीएसए द्वारा कक्षा 03 मे अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन किये जाने पर छात्रों का अधिगम स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की हुयी प्राप्त हुयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
*प्राथमिक विद्यालय हरईपुर वि0क्षे0-नगरक्षेत्र* के निरीक्षण दौरान श्रीमती मंजू सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय पर उपस्थित पायी गयी। विद्यालय में नामांकित 54 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 30 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 41, 42, 40 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय पायी गयी। डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे गतिमान योजनाओं को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
*उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर, वि0क्षे0-करंजाकला* के निरीक्षण दौरान विद्यालय पर कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 97 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 55 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 59, 65, 71 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 85 छात्रों के सापेक्ष 85 छात्रों की डी0बी0टी0 की हुयी प्राप्त हुयी। विद्यालय में खेल्कूद सामग्री, विज्ञान व गणित किट उपलब्ध पायी गयी। बीएसए द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन किये जाने पर छात्रों का अधिगम स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
*प्राथमिक विद्यालय खमौरा, वि0क्षे0-करंजाकला* के निरीक्षण के दौरान श्री रमेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्लाक संसाधन केन्द्र पर विभागीय कार्य हेतु गये हुये पाये गये। विद्यालय पर कार्यरत शेष समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 85 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 49 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 50, 42, 46 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 112 छात्रों के सापेक्ष 110 छात्रों की डी0बी0टी0 की हुयी प्राप्त हुयी। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 रूपए के सापेक्ष कुल व्यय धनराशि का विवरण प्रधानाध्यापक के विद्यालय पर उपस्थित न होने के कारण जाँच नहीं की जा सकी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर बढ़ाये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किया गया।
*उच्च प्राथमिक विद्यालय खमौरा, वि0क्षे0-करंजाकला* के निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 59 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 33 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 52, 28, 47 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 54 छात्रों के सापेक्ष 54 छात्रों की डी0बी0टी0 की हुयी प्राप्त हुयी। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की हुयी पायी गयी। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर बढ़ाये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किया गया।
*कम्पोजिट विद्यालय बरगाँव, वि0क्षे0-शाहगंज* के निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 198 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 72 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की हुयी प्राप्त हुयी। परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा व्यय धनराशि के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका उपलब्ध नहीं करायी जा सकी। विद्यालय का शौचालय बहुत गंदा पाया गया। विद्यालय प्रांगण मे साफ-सफाई नहीं की गयी प्राप्त हुयी। प्रांगण मे जगह-जगह नसीले पदार्थ (गुटका) का पैकट गिरा हुआ पाया गया। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाते हुये प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रेम आदेश तक अवरूद्ध कर विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापकों को स्पष्टीकरन निर्गत करते हुये निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के दौरान पाये गयी कमियों को पूर्ण करते हुये साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।