Getting your Trinity Audio player ready...
|
क्राइम सर्विलांस / (डीसीपी पूर्वी) व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शराब की तस्करी करने वाले 02 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 484 पेटी अग्रेजी शराब बरामद, घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ एस०बी० शिरडकर द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास के दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में गैर प्रान्त की 484 पेटी अग्रेजी शराब जो तस्करी हेतु ले जायी जा रही थी के साथ 02 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण थाना स्थानीय पर
वादी छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना- आशियाना, लखनऊ की फर्द बरामदगी दिनांक 31.12.2023 के क्रम मे थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 531/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना-आशियाना, लखनऊ बनाम 1. प्रकाश चौधरी पुत्र अमराराम निवासी-ताराअतरा थाना-चौहटन, जिला-बाड़मेर, राजस्थान 2. प्रकाश राम पुत्र सन्ताराम निवासी जूनापतरासर, थाना-बाड़मेर, जिला- बाड़मेर, राजस्थान 3. प्रदीप कुमार निवासी अज्ञात व कमलेश कुमार निवासी अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार यादव द्वारा की जा रही है । कार्य विवरण इस प्रकार है-आज दिनांक 31.12.2023 को प्र0नि0 श्री छत्रपाल सिंह मय हमराह उ0नि0 अमरपाल अग्निहोत्री, उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी, हे0का0 संदीप शर्मा, हे0का0 धर्मेन्द्र तिवारी, का0 अजय दिवाकर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रमाबाई कट थाना- आशियाना, लखनऊ पर दविश देकर अभियुक्तगण 1. प्रकाश चौधरी पुत्र अमराराम निवासी ताराअतरा थाना-चौहटन, जिला-बाड़मेर, राजस्थान उम्र 22 वर्ष, 2. प्रकाश राम पुत्र सन्ताराम निवासी जूनापतरासर, थाना-बाड़मेर, जिला-बाड़मेर, राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष के कब्जे से ट्रक नम्बर GJ 01 HT 9279 पर रखे हुए 484 पेटी अग्रेजी शराब जो पंजाब प्रान्त से तस्करी कर ले जायी जा रही थी जिसकी अनुमानित कीमत उत्तर प्रदेश मे इस समय लगभग 38 लाख रूपये है तथा उत्तर प्रदेश सरकार का उक्त शराब से करीब 20 लाख रूपये टैक्स होता है। जिससे उक्त शराब को समय करीब 04:10 बजे बरामद कर अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस में लिया गया। ट्रक में शराब के ऊपर 60 बोरी लाई भ्रमित करने हेतु रखी गई थी। मौके पर ट्रक को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की गई। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तगणो के सहयोगी अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है।