Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्रती महिलाओ ने गणेशजी का विधि विधान से की पूजा अर्चना ,
—-/—
मेहनगर (आजमगढ़ ): जनपद मुख्यालय से 25 किमी0 दूरी पर स्थित ग्राम करौती के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या सङ्ग प्राण प्रतिष्ठा हुआ था ,जिसका नामकरण गिरीश्वर महादेव के नाम से जाना जाता हैं ,दौरान श्रीगणेश जी का भी प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ था , श्री गणेश चतुर्थी पावन पर्व पर देरशाम ब्रती महिलाओं ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर इस दौरान पुरोहित पं.रिंकू पाण्डेय ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि भगवान श्री गणेश जी प्रथम पूज्य विघ्न विनाशक तथा सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले देवता के रूप में मान्यता है. प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए व्रति महिलाएं भगवान गणेश को नैवेद्य स्वरूप काला तिल, गुड़, लड्डू, ऋतु फल, दुर्बा इत्यादि अर्पित किया गणेश जी का विधिवत पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन कर तदुपरांत रात्रि में चंद्रोदय के समय अर्घ्य अवश्य दें. इस व्रत को करने से संतति दीर्घायु होते हैं. इसी के साथ व्रतियों के जीवन में आने वाली सभी तरह की बाधाएं दूर होते हैं यह व्रत महिला-पुरुष दोनों के लिए समान रूप से फलदायी है. इस दौरान श्री पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों को भी यह व्रत रखना चाहिए ।