महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी ने महिला को खोया पर्स वापस कराकर किया सराहनीय कार्य

Getting your Trinity Audio player ready...

महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी ने महिला को खोया पर्स वापस कराकर किया सराहनीय कार्य

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन लाखों की संख्या में दूर दराज से राम भक्त आकर रामलला का दर्शन पूजन कर रहे है।ये भक्त दूर दराज से ट्रेन,बस व हवाई जहाज से भारी संख्या में आ रहें हैं।इन सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यूपीएसएफ, पीएसी, नागरिक पुलिस, सीआरपीएफ, रोडवेज कर्मचारी, रेलवे कर्मचारी सहित महिला पुलिस कर्मियों के अच्छे व्यवहार के चलते इनकी तारीफ भी श्रद्धालु् कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों ममता पांडे पत्नी अरुण कुमार पांडे निवासी जनकपुरी कॉलोनी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या मोबाइल नंबर 8429 106658 का पर्स रामलला का दर्शन करते हुए राम जन्मभूमि परिसर में गिर गया था। सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी अपने कर्मियों के साथ ढूंढने में जुट गई जिसके चलते उन्हें यह पर्स प्राप्त हुआ।पर्स के अंदर एक स्लिप में ममता पांडे जी का नंबर लिखा हुआ था जिस पर कॉल करके उनको थाना स्थानीय पर बुलाया गया और उनको उनका पर्स पहचान करवाया गया ममता पांडे जी अपना पर्स पाकर खुश होकर उनकी व उनकी टीम की सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *