Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री श्री राधा रमण बिहारी जी के एकादशम (11वें ) प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव पर फूलों से किया गया विशेष श्रृंगार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) श्री श्री राधा wरमण बिहारी मंदिर सेक्टर एफ सुशांत गोल्फ सिटी, सुलतानपुर रोड, शहीद पथ लखनऊ में आज एकादशम (11वां) प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया, जिसमे विशेष भक्त मंडली ने सुन्दर कीर्तन किया, भगवान का प्रथम पूजन व अभिषेक श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी (अध्यक्ष, इस्कॉन लखनऊ) द्वारा किया गया।
भक्तो द्वारा बड़े ही उल्लास से भजन, नृत्य,भगवान की आरती एवं परिक्रमा की गयी l साथ ही साथ फूलों से विशेष श्रंगार किया गया
एकादशम प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव पर भगवत कथा में मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने बताया कि श्री श्री राधारमण बिहारी जी लखनऊ वासियों पर कृपा करने के लिए अर्चा विग्रह के रूप में आज ही के दिन प्रकट हुये थे, उनका यह प्राकट्य लखनऊ से सेवा लेने के लिए हुआ है, क्योंकि हम जिसकी सेवा करते हैं उससे उतना ही प्रेम करते हैं जैसे आम जीवन में व्यक्ति अपने माता-पिता की अपेक्षा अपने पुत्र-पुत्री की सेवा करता है, अर्थात व्यक्ति का प्रेम माता-पिता से अधिक बच्चों से होता है, इसी तरह जब हम भगवान की सेवा प्रेम भाव से करेंगे तो हमारा उनसे प्रेम होगा।
अंत मे मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने सभी लोगों से श्रीमद्भगवतगीता यथारूप स्वाध्याय, हरिनाम जप एवं श्री श्री राधारमण बिहारी जी की अधिक से अधिक प्रेम भाव से सेवा करने के लिए निवेदन किया, जिससे उनकी कृपा हम सबको प्राप्त हो।
कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों हेतु स्वादिष्ट प्रसादम (भंडारा) का आयोजन किया गया l