Getting your Trinity Audio player ready...
|
शाखा जाने से व्यक्ति निर्माण होता है, व्यक्ति निर्माण से ही समाज निर्माण और समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण संभव है
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पूरब भाग के बाल स्वयंसेवको के द्वारा बाल पथ संचलन निकाला गया जिसके मुख्य वक्ता अमित जी ( विभाग बौद्धिक शि० प्रमुख ) रहे, जिन्होंने संघ की स्थापना बाल स्वयंसेवको से लेकर वर्तमान समय में बाल स्वयंसेवकों के शाखा जाने से उनके जीवन में व्यक्ति निर्माण के महत्व को बताया। कार्यक्रम में पूरब भाग के मा० भाग संघचालक प्रभात जी, (भाग कार्यवाह) ज्योति जी,
भाग प्रचारक कमलेश (भाग विद्यार्थी कार्यवाह) स्वर्णिम जी, विश्व राज जी ( भाग सह-विद्यार्थी कार्यवाह) हर्ष जी ( भाग बाल कार्य प्रमुख), भावेश जी ( भाग सह विद्यार्थी बाल कार्य प्रमुख), अनादि जी ( भाग शारीरिक शि० प्रमुख) , योगेन्द्र जी ( भाग बौद्धिक शि० प्रमुख) जयवर्धन आदि उपस्थित रहे।