बदमाशो ने दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या करके पुलिस को दे डाली खुली चुनौती, डीआइजी वाराणसी पहुंचे घटना स्थल

Getting your Trinity Audio player ready...

बदमाशो ने दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या करके पुलिस को दे डाली खुली चुनौती, डीआइजी वाराणसी भी पहुंचे घटना स्थल पर

 

जौनपुर। गुरूवार की सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भाजपा नेता प्रमोद यादव का सीना छलनी कर दिया। जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। प्रमोद यादव को कुल छह गोलियां लगी है जिसमें चार सीने में एक कंधे व पैर में गोली लगी है। हैरत की बात है कि प्रमोद यादव का किसी से कोई दुश्मनी नही था इसके बाद भी उनकी दिनदहाड़े हत्या कर दिया। यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ हैै।

 

 

बीजेपी नेता की हत्या करके बदमाशो ने योगी राज के कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है। भाजपा नेता की हत्या से आम जनता के साथ पार्टी के नेता कार्यकर्ता दहल गये। हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तत्काल टीमें गठित करके रवाना कर दिया है। सूचना मिलते ही डीआईजी वाराणसी भी घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा पुलिस को दिशा निर्देश दिया है।

सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव के निवासी भारतीय जनता पार्टी महामंत्री प्रमोद यादव अपनी ब्रेजा कार से शहर के लिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से निकले थे। जैसे ही वे गांव की शरहद पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवको ने उन्हे शादी का निमंत्रण कार्ड देने के बाहने रोक लिया। प्रमोद कार रोकर गाड़ी का शीशा खोलकर कार्ड लेना चाहा तो इसी बीच बदमाशो ने उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलियांे की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए े फरार हो गये। ग्रामीण और परिजन उन्हे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

भाजपा नेता की हत्या की खबर मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गयी। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ,नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव,विकास शर्मा, श्याम मोहन अग्रवाल, नीरज सिंह, समेत भाजपा नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गये।

भाजपा नेता की हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी अजयपाल शर्मा खुद अस्पताल और घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया । उन्होन बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना किया। एसपी ने दावा किया कि जल्द ही मामले का पर्दाफास करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

सूचना पर डीआजी वाराणसी डा0 ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा हत्यारो की शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *