Getting your Trinity Audio player ready...
|
13 मार्च- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
दंडक बनु प्रभु कीन्ह सुहावन ।
जन मन अमित नाम किए पावन
निसिचर निकर दले रघुनंदन ।
नामु सकल कलि कलुष निकंदन
( बालकांड 23/4)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में राम नाम की महिमा बताते हुए गोस्वामी जी कहते हैं कि प्रभु श्रीराम जी ने दंडक वन में वास करके उसे सुहावना बना दिया, परंतु राम नाम ने तो असंख्य लोगों के मन को पावन कर दिया । राम जी ने तो सारे राक्षसों को मारा परंतु राम नाम तो कलियुग के पापों की जड़ उखाड़ने वाला है ।
राम नाम जिसने भी अपनाया उसका मन पावन हो गया , वह सुहावन हो गया । राम नाम कलिकाल में तो विशेष रूप से लाभप्रद है कारण यह कलियुग के पापों को जड़ समेत नष्ट करता है । अतएव इस कठोर व कलुष कलियुग के दोषों से अपने को अप्रभावित रखना चाहते हैं तो राम नाम धारण कर लें । अथ ! राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी, लखनऊ