14 मार्च को प्रातः 9:30 बजे फिल्म मेकर एवं निर्देशक सुधीर मिश्र द्वारा किया जायेगा लिट फेस्ट का उद्घाटन

Getting your Trinity Audio player ready...

14 मार्च को प्रातः 9:30 बजे फिल्म मेकर एवं निर्देशक सुधीर मिश्र द्वारा किया जायेगा लिट फेस्ट का उद्घाटन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय के०के०सी० लखनऊ में लिट फेस्ट- 2024 का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 मार्च, 2024 को किया जा रहा है। लिट फेस्ट-2024 की थीम लखनऊः विरासत और नफासत पर आधारित है जिसमें लखनऊ की कला, साहित्य और फिल्म जगत से जुड़ी सुप्रसिद्ध विभूतियों को आमन्त्रित किया गया है। लखनऊ की विरासत और नफासत पर छात्र/छात्राओं एवं आमजन के लिए इन विभूतियों से सीधे संवाद के विभिन्न कार्यकम लिट फेस्ट-2024 में आयोजित किये जायेंगे। लिट फेस्ट का उद्घाटन दिनांक 14 मार्च, 2024 को प्रातः 9:30 बजे मुख्य अतिथि सुधीर मिश्र, फिल्म मेकर एवं निर्देशक द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वी०एन० मिश्र, अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति द्वारा की जायेगी। सुधीर मिश्र से इस अवसर पर लखनऊ से फिल्म जगत का जुड़ाव विषय पर एक संवाद का कार्यकम प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जायेगा। तदुपरान्त इतिहासकार श्री रवि भट्ट से लखनऊ के नवाबी इतिहास विषय पर तथा प्रोफेसर ऑफ इमिनेन्स निशि पाण्डेय के साथ लखनऊ के लिबास और संस्कृति पर अपरान्ह 12:15 बजे संवाद का कार्यकम आयोजित किया जायेगा।

दिनांक 15 मार्च, 2024 को लिट फेस्ट में प्राख्यात मानवशास्त्री एवं लखनऊ विशेषज्ञ नदीम हसनैन के साथ लखनऊ की तहजीब विषय पर प्रातः 9:00 बजे संवाद कार्यकम आयोजित होगा। इसी कम में मशहूर फिल्म अभिनेता श्री अतुल तिवारी जी के साथ लखनऊ
की फिल्में और रंगमंच विषय पर प्रातः 9:45 बजे संवाद का कार्यकम आयोजित होगा। दास्तां-ए-राग दरबारी विषय पर दास्तान गोई विशेषज्ञ एम० फारूकी के साथ
प्रातः 10:30 बजे संवाद कार्यकम आयोजित किया जायेगा। लिट फेस्ट-2024 का समापन अपरान्ह 12:30 बजे मुख्य अतिथि जी०सी० शुक्ल, मन्त्री/प्रबन्धक, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *