Getting your Trinity Audio player ready...
|
*बसपा ने अयोध्या में ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव* अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।बसपा ने अयोध्या में ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव, अंबेडकरनगर के रहने वाले सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन को बनाया फैजाबाद लोकसभा का प्रभारी, फैजाबाद लोकसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन, टिकट की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी, कांसीराम के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन, भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं। सच्चिदानंद पांडे।
लोकसभा प्रभारी सच्चिदानंद पांडे का बयान, अंबेडकरनगर भी अवध क्षेत्र में आता है, मैं अवध का वासी हूं, अयोध्या जिला भी मेरा जिला है और यहां के लोग भी मेरे अपने हैं, हम धर्म की आधार पर नहीं लड़ेंगे चुनाव, स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव, कौन सा दल यहां के लोगों का भला चाहता है इसी मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव, फैजाबाद लोकसभा से भारी मतों से चुनाव बसपा जीतेगी, हमारा मोटो है, सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय, दलित समाज और ब्राह्मण समाज ही यहां के स्तंभ है, दोनो स्तंभ पर कोई ध्यान देता है तो हमारी नेता है बहन कुमारी मायावती,
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, लोकसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में बसपा की तैयारी है, बसपा का गठबंधन किसी दल से नहीं जनता से है, 2007 में जनता के गठबंधन से ही बसपा की सरकार बनी थी, जनता का गठबंधन चाहे मुस्लिम समाज का हो दलित समाज का हो पिछड़ा वर्ग का समाज हो चाहे ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य समाज हो जब जनता का गठबंधन बनेगा तो 2007 के तर्ज पर इस उत्तर प्रदेश में बड़े दल के रूप में बहुजन समाज पार्टी उभर कर आएगी, चाहे इंडिया हो चाहे एनडीए दोनों गठबंधन फेल हो जाएंगे, किसी भी दल को धर्म की राजनीति नहीं करनी चाहिए,भारत देश विभिन्न धर्म का देश है, यह देश डॉक्टर बी आर अंबेडकर के बने संविधान पर चलता है, बाबा साहब ने सभी धर्म के लोगों को अपने संविधान में जगह दिया है, धर्म एक विश्वास की चीज एक आस्था की चीज है, इसको राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।