Getting your Trinity Audio player ready...
|
डॉ.अरुण कुमार भरारी “पूर्ण- प्रग्ना” अवार्ड से सम्मानित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। इंडो ग्लोबल एजूवर्सिटी द्वारा डॉ. अरुण कुमार भरारी को “पूर्ण- प्रग्ना”अवार्ड साउथ गोवा स्थित बे वॉच रि० में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया । डॉ.अरुण कुमार भरारी उत्तर प्रदेश में ट्रेडिशनल हेल्थ केयर के क्षेत्र में एक ख्याति प्राप्त नाम है उन्हें यह सम्मान उनके द्वारा योग एवं नेचुरोपैथी के सर्वांगीण विकास एवं इसके प्रचार-प्रसार में विशिष्ट योगदान देने के उपलक्ष्य में तथा समाज सेवा,मानव धर्म एवं मानवीय प्रयास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु प्रदान किया गया । डॉ.भरारी को पूर्व में भी “परंपरागत प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग भास्कर” की उपाधि सहित अन्य कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। समारोह में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर वी० कामत मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ. सेबेस्टियन मेंडिस (उप कुलपति, यूरो एशियन यूनिवर्सिटी), प्रोफेसर ललित कुमार सागर( उप कुलपति,वेंकटेश्वर ओपन यूनिवर्सिटी ), संजीब कुमार बानिक (अध्यक्ष ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन), प्रोफेसर डॉ.रोशन पालेवार(भारतीय रत्न ), डा. मणिकांत ( अध्यक्ष-ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ फिजिकल थैरेपी), राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ( स्टेट प्रेसिडेंट- जन अधिकार पार्टी बिहार) सहित आदि अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।