थाना खेतासराय पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश जैनूद्दीन शेख उर्फ मिथुन को 60 ग्राम अवैध मार्फीन के साथ किया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

* थाना खेतासराय पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश जैनूद्दीन शेख उर्फ मिथुन को 60 ग्राम अवैध मार्फीन के साथ किया गिरफ्तार
* दैनिक देश की उपासना।
क्राइम ब्यूरो धनंजय विश्वकर्मा
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री बृजेश कुमार के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक खेतासराय जौनपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान कस्बा खेतासराय से कलापुर जाते समय कलापुर मोड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जैनूद्दीन शेख उर्फ मिथुन उर्फ कबूतर पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर बताया, जिसके कब्जे से 60 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 75/24 धारा- 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त—*

1. जैनूद्दीन शेख उर्फ मिथुन उर्फ कबूतर पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम सैद गोरारी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर

*बरामदगी विवरण-*

1- 60 ग्राम अवैध मार्फीन (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 600000/रु, छः लाख रुपये)

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-76/21 धारा 307/336/34/504 भादवि थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0-67/21 धारा 336/380/411/506 भादवि थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर
3. मु0अ0सं0-22/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
4. मु0अ0सं0-135/21 धारा 323/336/379/411/427 भादवि थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर
5. मु0अ0सं0-45/21 धारा 307/336/504/506 भादवि थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर
6. मु0अ0सं0-56/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
7. मु0अ0सं0-65/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर
8. मु0अ0सं0-205/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0-75/24 धारा 8/21 NDPS ACT थाना खेतासराय जनपद जौनपुर।

*गिरफ्तारी व बरमादगी करने वाली टीम –*
1- श्री दीपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक खेतासराय जनपद जौनपुर ।
2- उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, थाना खेतासराय, जौनपुर ।
3- हे0का0 संजय पाण्डेय, थाना खेतासराय, जौनपुर।
4- हे0का0 अम्बिका प्रसाद यादव, थाना खेतासराय, जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *