Getting your Trinity Audio player ready...
|
*थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने लूट के 9500 रु, 02 देशी सूतली जिन्दा बम, घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी तमंचा.315 बोर ,एक मोटरसाइकिल व दो मोबाईल के साथ वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*
Jaunpur :पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, श्री उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र.नि. श्री विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना मड़ियाहूँ पर पंजीकृत लूट के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को आज दिनांक 10.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम किशुनपुर पुलिया के पास से गिरफ्तारी किया गया, जिन्होनें अपना नाम 1.अनिल गौतम पुत्र स्व0 सुर्यबली गौतम निवासी ग्राम उमरम पोस्ट पलटुपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष, 2.विशाल पासी पुत्र शिवबाबू पासी निवासी ग्राम हरदुआ थाना दुर्गागंज जिला भदोही बताया। जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्तगण के पास से एक बैग में लूट का 9500 रुपया, आधार कार्ड की छायाप्रति व घटना मे प्रयुक्त एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा .315 बोर व दो मोबाईल व एक मोटरसाइकिल व दो सुतली बम बरामद हुआ। शेष 500 रुपये के बारे बताये की वह खर्च कर दिया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 09.04.24 की रात्रि में मडियाहूँ –मछलीशहर रोड़ पर स्थित धर्मा पेट्रोल पम्प से सेल्समैंन के पास से बदमाशों द्वारा विक्री का 10,000 रुपये लूट लिया गया व अपने पास लिए असलहे से फायर करते हुए तथा सुतली बम फेकते हुए भाग गये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.अनिल गौतम पुत्र स्व0 सुर्यबली गौतम निवासी ग्राम उमरम पोस्ट पलटुपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर 2.विशाल पासी पुत्र शिवबाबू पासी निवासी ग्राम हरदुआ थाना दुर्गागंज जिला भदोही
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 99/2024 धारा 394/307/411भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम भा0द0वि0 थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
*बरामदगी-*
1.लूट के 9500 रुपये व आधार कार्ड
2.अबैध देशी तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा .315 बोर
3.एक मोटरसाईकिल( 1.UP66Y9764)
4.दो देशी सूतली बम
5.दो मोबाईल फोन
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1
1. प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, जौनपुर
2. उ.नि. संतोष कुमार सिंह, उ.नि. अनिल कुमार सिंह थाना मडियाहूँ जौनपुर
3. हे0का0 खुर्शीद आलम, हे0का0 कमलेश यादव हे0का0 महफूज हाशमी हे.का. कपिल पासवान, का0 कमलेश पासवान, थाना मडियाहूँ जौनपुर