Lucknow मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह नोडल अधिकारी नामित

Getting your Trinity Audio player ready...

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह नोडल अधिकारी नामित

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को रमाबाई रैली स्थल, थाना आशियाना, कमिश्नरेट लखनऊ में प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होकर मतगणना की समाप्ति तक अनवरत चलेगा। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेन्द्र अग्रवाल, के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में प्रबल प्रताप सिंह (पुलिस उपायुक्त पूर्वी) को नोडल अधिकारी तथा इनर काईन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु विश्वजीत श्रीवास्तव (अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी) तथा आउडर काईन की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अमित कुमावत (अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी), को नामित किया गया है।

मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था आईटीबीपी के 01 प्लाटून बल द्वारा की जा रही है। लोकसभा 34 मोहनलालगंज (अ०जा०) व 35 लखनऊ तथा विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व के उपनिर्वाचन के मतगणना टेबलों एवं कक्ष सं0-10 में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग टेबलों व मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार पर नागरिक पुलिस बल के अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ-साथ रमाबाई मतगणना स्थल के मुख्य-मुख्य प्रवेश द्वारों पर 02 कम्पनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की ड्यूटी लगायी गयी है।

मतगणना स्थल तक पहुंचने हेतु पार्किंग व चेकिंग व्यवस्था निम्नवत होगी:-

1. मतगणना स्थल तक आने वाले आउटर कार्डन में ड्यूटी हेतु लगे पुलिस कर्मियों एवं प्रत्याशियों के एजेन्टों के वाहनों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के गेट नं0-01 से प्रवेश कर पार्क कराया जायेगा। तत्पश्चात पार्किंग से बाहर आकर यह लोग पैदल आगे ख्वाजापुर बैरियर की ओर जायेंगे तथा इनकी चेंकिग का कार्य ख्वाजापुर बैरियर पर लगे पुलिस बल / पीएसी बल के अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा किया जायेगा।

2. प्रत्याशियों, मतगणना अभिकर्ताओं व अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों को ख्वाजापुर बैरियर से आगे जाने दिया जायेगा। आगे जाने पर प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं के वाहनों को रैनबसेरा में पार्क कराया जायेगा। इस स्थल से मतगणना में आने वाले समस्त एजेन्टों / मतगणना

अभिकर्ताओं व अन्य की चेकिंग कराने के उपरान्त मतगणना स्थल की तरफ जाने दिया जायेगा। 3. मतगणना स्थल के आगे यूनानी गेट नं0-04 के पास बनी पार्किंग में अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के वाहनों को पार्क कराया जायेगा।

4. लोकसभा 34 मोहनलालगंज (अ०जा०) व 35 लखनऊ के मतगणना अभिकर्ता व ड्यूटीरत अधिकारी एवं प्रत्याशियों के एजेन्ट को गेट नं0- ए व बी, से चेंकिग के उपरान्त प्रवेश दिया जायेगा तथा विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व के उपनिर्वाचन की मतगणना के कार्मिकों व एजेन्टों को गेट नं0-01 से चेंकिग के उपरान्त प्रवेश दिया जायेगा।

कमिश्नरेट लखनऊ के मतगणना को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त-01, अपर पुलिस उपायुक्त-02, सहायक पुलिस उपायुक्त-11, प्रभारी निरीक्षक / निरीक्षक-54, उपनिरीक्षक- 339, मुख्य आरक्षी-247, आरक्षी- 897 तथा पर्याप्त महिला पुलिस कर्मी के साथ ही साथ 02 कम्पनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल व 01 कम्पनी पीएसी बल की ड्यूटी लगायी गयी है। मतगणना स्थल को 03 भागों में विभक्त किया गया है, आइसोलेशन कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था 01 प्लाटून आईटीबीपी द्वारा व इनर काईन तथा आउटर कार्टुन की सुरक्षा व्यवस्था नागरिक पुलिस बल, पीएसी बल एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल द्वारा की जायेगी।
मतगणना स्थल पर अस्त्र / शस्त्र व ज्वलनशील पदार्थ पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा तथा मतगणना कक्ष में कोई भी प्रत्याशी, उनके एजेन्ट एवं मीडिया कर्मी को भी मोबाइल फोन, कैमरा, ज्वलनशील पदार्थ एवं पेय पदार्थ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था मतगणना कक्ष के बाहर पर्याप्त मात्रा में की गयी है। विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान अलग से निर्गत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *