Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना जफराबाद,जौनपुर पुलिस द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार तथा स्कॉर्पियो वाहन को mv एक्ट के तहत सीज किया गया
जौनपुर: डॉ अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के मार्गदर्शन में उ0नि0 उमेशचन्द्र पाण्डेय मय हमराह कर्मचारीगण के साथ महरुपुर में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन मामूर थे कि एक वाहन स्कार्पियो ब्लैक रंग रजि0नं0 UP 62 BJ 1921 काफी तेज गति से आती दिखाई दी, जिसे रोका गया तो वाहन उपरोक्त पर उ0प्र0 सरकार का लोगो लगा था। वाहन चालक से सम्बन्धित दस्तावेज व डीएल माँगा गया तो चालक नशे की हालत में था तथा पुलिस वालो को उ0प्र0 सरकार लोंगो का धौस दिखाने लगा व वाहन से सम्बन्धित कोई दस्तावेज नही दिखा सका । नशे की हालत में पुलिस वालो पर उग्र होकर अमादा फौजदारी होने लगा समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया, किन्तु और अधिक उग्र होकर जबरदस्ती वाहन को ले जाने की बात करने लगा कि शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अभियुक्त सागर सिंह पुत्र श्री शम्भू मण्डल निवासी ग्राम भुवाला पट्टी थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 32 वर्ष मय वाहन स्कार्पियो सहित महरुपुर समय 10.00 बजे दिन में गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा- 170/126/135 बीएनएसएस में किया गया । वाहन उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर थाना परिसर में खड़ी कराया गया । जिनका विवरण निम्नवत है —
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.सागर सिंह पुत्र श्री शम्भू मण्डल निवासी ग्राम भुवाला पट्टी थाना जफराबाद जौनपुर उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी*
एक वाहन स्कार्पियो रंग ब्लैक रजि0नं0 UP 62 BJ 1921 जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम—-*
1.उ0नि0 उमेशचन्द्र पाण्डेय थाना जफराबाद जौनपुर
2. हे0का0 काशीनाथ यादव थाना जफराबाद जौनपुर
3. का0 अली अहमद थाना जफराबाद जौनपुर