Getting your Trinity Audio player ready...
|
संबद्ध संस्थानों में चलेगा पौधरोपण का महाअभियान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में हरियाली आयेगी। सभी संस्थानों में महाअभियान चलाकर पौधरोपण किया जाएगा। पौधे पेड़ का रूपे लें इसलिए उनकी उचित देखभाल भी की जाएगी। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने गुरूवार को संबद्ध संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया। कहा कि सभी संस्थान जुलाई और अगस्त महीने में अपने परिसर में वृहद पौधरोपण करें। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने नैक में बेहतर ग्रेडिंग पाने के लिए संस्थानों को प्रेरित किया। कहा कि सभी क्राइटेरिया के लिए कमेटी बनायें। हर क्राइटेरिया को पूरी सावधानी के साथ भरें। एसएसआर को भी संस्थान भरें। कहा कि ज्यादा से ज्यादा संस्थानों को नैक में ग्रेडिंग दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में वन डिस्ट्रिक्ट वन इन्क्युबेशन सेंटर बनाने की भी समीक्षा की गयी। कहा कि सभी संस्थान प्राथमिकता के आधार पर इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने के लिए सबसे पहले सेक्शन-8 की कार्यवाही करें। जल्द से जल्द सेंटर बनने से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में ऑनलाइन माध्यम विभिन्न संस्थानों के निदेशक और प्राचार्य जुड़े थे।