25वां कारगिल विजय दिवस समारोह” सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

“25वां कारगिल विजय दिवस समारोह” सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् कानपुर के तत्वावधान में “25वां कारगिल विजय दिवस समारोह” कारगिल युद्ध के अमर शहीद मेजर मनोज तलवार पार्क कृष्णापुरम में बड़ी गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर लगभग 50 पूर्व योद्धाओं ने कारगिल के अमर बलिदानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।”सेना मेडल” प्राप्त कारगिल योद्धा कैप्टन रवीन्द्र सिंह और आर्मी कमांडर प्रशंसप्र्स्ति प्राप्त् सूबेदार अमर सिंह ने इस अवसर पर कारगिल युद्ध की स्मृतियां साझा कीं।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष ले. कर्नल बृजपाल सिंह राठौर , प्रांतीय महामंत्री सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष कप्तान महेश सिंह तथा कानपुर के अध्यक्ष सूबेदार हरमोहन सिंह, सचिव वारंट ऑफिसर अवधेश नारायण त्रिपाठी, और प्रादेशिक सचिव व कानपुर के मेडिया प्रभारी सूबेदार मेजर नरेंदर कुमार मिश्रा, सूबेदार मेजर चरन सिंह, सूबेदार मेजर हाक़िम सिंह, नायक शिव शंकर उमराव और कृष्णापुरम सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव श्री शिव कुमार तिवारी जी समेत लगभग 80 सिविल एवं सभी पूर्व सैनिकों ने 2 मिनट का मौन रखकर कारगिल शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में राष्ट्रगान गाकर प्रोग्राम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *