क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी) उत्तरी व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमें का अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तों को 02 अदद आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी) उत्तरी व थाना मड़ियांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमें का अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तों को 02 अदद आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर० शंकर, अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज वृज नारायण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मडियांव शिवानन्द मिश्रा व सर्विलांस / क्राइम टीम प्रभारी उत्तरी विश्वनाथ प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव की पुलिस टीम व उत्तरी जोन क्राइम टीम के द्वारा फैजुल्लागंज क्षेत्र में चाकू मारकर मृतक अबु ऊमामा उर्फ ओसामा की हत्या
करने वाले 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये उनकी निशादेही से हत्या की घटना में प्रयुक्त 02 अदद आलाकत्ल चाकू व 01 अदद कमीज बरामद करते हुये हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना का सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि

दिनांक 27.07.2024 को वादी मुकदमा अन्सार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद नि० स्थायी पता ग्राम गोविन्दनगर, पो० भानपुर खजुरिया थाना सम्पूर्णानगर तहसील पलियाकला जिला लखीमपुर खीरी हालपता प्लाट नं0-27 लोहरा मऊ फैजुल्लागंज लखनऊ द्वारा बावत विपक्षीगण द्वारा मुकदमा वादी के भतीजा अबू ऊमामा उर्फ ओसामा पुत्र अबरार अहमद की चाकू से मार कर हत्या कर देने के सम्बन्ध प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 449/2024 धारा 103/131/351(3) भारतीय न्याय संहिता बनाम कासिम लाला आदि के पंजीकृत किया गया। थाना मडियांव की पुलिस टीम व उत्तरी जोन क्राइम टीम घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में यादव चौराहे
पर आपस में चर्चा कर रही थी कि तभी मुखबिर खास ने उपस्थित आकर पुलिस टीम को बताया कि आप जिन अभियुक्तगण की तलाश कर रहे है वे दोनो लोग दुबग्गा कि ओर जाने वाले रास्ते में सडक के किनारे पेड के नीचे कही भागने की फिराक में बैठे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखबिर के बताये हुये स्थान कैरियर मेडिकल कालेज चौराहा से थोडा आगे पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा करके पेड के नीचे बैठे दो व्यक्तियों की तरफ इशारा करके बताया कि ये वही लोग है जिनकी आप तलाश कर रहे है। हम पुलिस बल द्वारा पेड के नीचे बैठे हुये दोनो व्यक्तियों को एक बारगी दबिश देकर पकड लिया तथा पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्तियो में से पहले ने अपना नाम मो० कासिम उर्फ मन्ना पुत्र मो० तमीम निवासी कृष्णलोक कालोनी निकट आरडी वाटिका फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम मो० शयान पुत्र मुईन अंसारी निवासी मलिहाबाद थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ हालपता साकिब का किराये का मकान मिलनतनगर के0के0 प्लाजा से पहले फैजुल्लागंज थाना मडियांव जनपद लखनऊ उ म्र करीब 19 वर्ष बताया। दोनो व्यक्तियों से यहाँ बैठने का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग कही जाने के लिये साधन के इंतजार में यहाँ पर बैठे थे कि आप लोगो ने पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से घटना तथा घटना में प्रयुक्त चाकुओं के सम्बन्ध में कडाई से पूछा गया तो दोनो व्यक्तियों ने बताया कि चाकू को हम लोगों ने अखबार में लपेट कर घैला गाँव मोड के पास घास के अन्दर छिपा दिया है व अभियुक्त मो० कासिम उर्फ मन्ना द्वारा बताया गया कि उसी जगह पर एक पन्नी के अन्दर मेरे साथी मो० शयान की कपड़े को छिपाकर रखा है जिसमें खून के धब्बे लगे है। उक्त अभियुक्तगण को जुर्म धारा 103/131/351(3) बीएनएसएस से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो- निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया। बाउम्मीद आला कत्ल चाकू बरामदगी हेतु पुलिस टीम मय गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के घैला गाँव के मोड के पास पहुँचे अभियुक्तगण पुलिस बल के साथ आगे-आगे चलकर अभियुक्त मो० कासिम उर्फ मन्ना द्वारा घास के अन्दर से अखबार में लिपटे हुये दो अदद लोहे का चाकुओं को निकाल कर दिया गया जो रक्त रंजित है, व एक अदद पालीथीन निकाल कर दिया गया और उसके द्वारा बताया गया कि इसके अन्दर मेरे साथी मो० शयान की कपड़ा है जिसमे रक्त के धब्बे लगे हुये है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा 02 अदद आला कत्ल व एक अदद कमीज रक्त का धब्बा लगा हुआ है को कब्जे में लिया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गयी। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *