Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीपल, पाकड़ , नीम, मौलश्री ,अर्जुन, कैथा, बेल,आंवला ,जामुन,मीठी नीम ,अमरूद ,शरीफा का रोपण किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। लखनऊ व्यापारी एसोसिएशन द्वारा वृहद वृक्षारोपण “एक पेड़ माँ के नाम ” के तहत प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में अमराई गांव इन्दिरानगर स्थित बाबा हापडीदास ट्रस्ट के अध्यक्ष ( बाबा का भिट्ठा), राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति लखनऊ उ. प्र. स्वामी अभिषेक देव जी के तत्वावधान में 55 बीघे के प्रांगण में छायादार एवं फलदार 101 वृक्षों क्रमशः पीपल, पाकड़ , नीम, मौलश्री ,अर्जुन, कैथा, बेल,आंवला ,जामुन,मीठी नीम ,अमरूद ,शरीफा इत्यादि वृक्षों का रोपण किया गया। योग गुरु श्रीमती मधु संतोष एवम संरक्षक श्री धनंजय पात्रा द्वारा सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस महायज्ञ में मुख्य रूप योग गुरू श्रीमती मधु संतोष , संरक्षक श्री धनंजय पात्रा ,प्रदेश महासचिव विकास मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक यादव, प्रदेश कार्यालय मंत्री जे. पी.श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष चित्रांशु राय,ट्रान्स गोमती अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, ट्रान्स गोमती महासचिव महेन्द्र मिश्रा,ट्रान्स गोमती सचिव विनय विक्टर सफरी, ट्रान्सगोमती सचिव युगांक दीक्षित, अमराई गांव अध्यक्ष मो.अजमल” चाँद”, अनिल कुमार सिंह समाजसेवी (मातृशक्ति) श्रीमती आशा नेगी, श्रीमती पूनम चौधरी, श्रीमती सुधा सक्सेना, श्रीमती शम्पा मोहन्ति आदि जनमानस उपस्थित रहे ।