Getting your Trinity Audio player ready...
|
03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए तथा 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण मे लेते हुए 01 अदद वाहन एमवी एक्ट में सीज किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत ताज होटल के निकट बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने तथा आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजकतत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किये जाने के सम्बन्ध में सूचना देते हुए पुलिस ने कहा कि
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 353/2024 धारा 191(2)/3(5)/272/285/74 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 7 सी.एल.ए एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए तथा 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण मे लेते हुए 01 अदद वाहन एमवी एक्ट में सीज किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 31 जुलाई 2024 को तेज बारिश के कारण
अम्बेडकर पार्क तथा होटल ताज से गुजरने वाले सडकमार्ग, गांधी सेतु अण्डरपास
के नीचे वर्षा का काफी जल एकत्र हो गया था एवं आस पास की नालियों का पानी
व गन्दगी उसी पानी में तैरने लगी और पानी गन्दा हो गया था। गांधी सेतु अण्डरपास
के नीचे से गुजरने वाली गाडियों के इंजन बन्द हो जा रहे थे, जिससे कुछ लडकों द्वारा
लोगों की गाडियों को धकेलकर मदद की गयी तभी अज्ञात 15-20 लडकों द्वारा वहां
से गुजरने वाले आम जनमानस के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलीचकर बाधा
पहुंचायी गयी एवं गन्दा पानी उलीचा गया था जिससे संक्रमणकारी रोग हो सकते थे।
उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर
कार्यवाही की गयी तथा पानी में फंसी गाडियों को निकलवाकर गंतव्य तक रवाना
किया गया उक्त घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तथा उक्त घटना के सम्बन्ध में उ0नि0 ऋषि विवेक द्वारा
परिद्वेषपूर्ण कार्य एवं लोकमार्ग में वाधा पहुंचाने वाले अज्ञात लडकों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/2024 धारा
191(2)/3(5)/272/285 भारतीय न्याय संहिता 2023 बनाम 15-20 लड़के नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया गया तथा
वायरल वीडियो के आधार पर घटना में आसामाजिक व्यक्तियों द्वारा महिलाओं से भी अभद्रता की गयी है वीडियो वायरल के
साक्ष्य के आधार पर अभियोग में 74 भारतीय न्याय संहिता 2023 की भी वृद्धि की गयी है तथा धारा 7 सी.एल. एक्ट की बढोत्तरी
की गयी। उक्त घटना का तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा संज्ञान लिया गया तथा उक्त घटना में सम्मिलित असामाजिक
व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु 05 टीमों का गठन किया गया तथा घटना में सम्मिलित व्यक्तियों की वायरल वीडियो के माध्यम से
पहचान कराकर दिनांक 31.07.2024 को ही घटना में सम्मिलित 02 व्यक्ति 01- पवन यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव नि०-बड़ी जुगौली
गोमतीनगर लखनऊ उम्र 28 वर्ष व 02-सुनील कुमार बारी पुत्र स्व० सीताराम बारी नि0-म0न0-539ख बड़ी जुगौली थाना
गोमतीनगर लखनऊ की गिरफ्तारी की गयी तथा घटना के अनावरण हेतु लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी कि दिनांक
01.08.2024 को भी घटना में सम्मिलित 14 व्यक्तियों को वायरल वीडियो में पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया गया एवं 6
अदद वाहन को सीज किया गया था। घटना के अनावरण हेतु लगातार पुलिस टीम प्रयासरत थी कि आज दिनांक 02.08.2024
को घटना में सम्मलित 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया व 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण मे लेकर
01 अदद वाहन एमवी एक्ट में सीज किया गया। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित शत प्रतिशत व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक
कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों का अन्तर्गत धारा 170/135/126 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में
चालान कर जेल भेजा जा रहा है।