दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे गांवों के बच्चे – माननीय राज्यपाल के निर्देश पर एकेटीयू अपने गोद लिये गावों के विद्यालयों के बच्चों में करा रहा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, बच्चों को दीक्षांत समारोह में मंच से माननीय राज्यपाल देंगी अवार्ड

Getting your Trinity Audio player ready...

दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे गांवों के बच्चे
– माननीय राज्यपाल के निर्देश पर एकेटीयू अपने गोद लिये गावों के विद्यालयों के बच्चों में करा रहा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, बच्चों को दीक्षांत समारोह में मंच से माननीय राज्यपाल देंगी अवार्ड

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 13 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में मंच से माननीय राज्यपाल सहकुलाधिपति श्रीमति आनंदीबेन पटेल ग्रामीण बच्चों को सम्मानित करेंगी। ये बच्चे विश्वविद्यालय की ओर से माननीय राज्यपाल के निर्देश पर आयोजित चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के गोद लिये अलग-अलग विकासखंडों के धुबैला, पलहरी, पश्चिम गांव, फरूखाबाद, कोन्दरी भउली, सैरपुर, दुगवार, मिर्जापुर, दिगोई, दुर्जनपुर, रसूलपुर, और रैथा गांवों के स्कूलों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 3 से पांच और छह से आठ, नौ से दस, एवं 11 से 12 कक्षा तक के समूह बनाये गये हैं।

प्रथम राउंड की प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र विश्वविद्यालय में होने वाली दूसरे राउंड की इंटर स्कूल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसमें हर प्रतियोगिता विजेता छात्रों को दीक्षांत समारोह के दिन मंच से माननीय राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी। साथ ही बच्चों की बनाई पेंटिंग समारोह के दौरान प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा भाषण और कहानी कथन को बच्चे अपनी हैंडराइटिंग में लिखेंगे जिसकी किताब बनायी जाएगी।

प्रतियोगिता के दौरान छात्रों में काफी उत्साह दिख रहा है। हर छात्र अपने स्तर पर बेहतरीन चित्रकारी बना रहा है तो विभिन्न मुद्दों पर भाषण एवं कहानी कथन कर रहा है। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के अनुसार माननीय राज्यपाल की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों का हौसला काफी बढ़ जाएगा। साथ ही अन्य बच्चो भी प्रेरणा लेकर मेहनत करेंगे।

माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, सहा0 कुलसचिव, सुनील कुमार पांडेय, सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, सहा0 कुलसचिव शांतनु पाठक, डॉ आनजनेय शर्मा डॉ ए वी उल्लास डॉ विकास चौधरी डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता अंजली सिंह आरजू गुप्ता सिद्धार्थ यादव राजकुमार द्विवेदी विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *