उदगम वेलफेयर फाउंडेशन ने हरियाणा राज्य के विविध रंग और संस्कृति पर किया राग रंग रूप सीजन-4 का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

उदगम वेलफेयर फाउंडेशन ने हरियाणा राज्य के विविध रंग और संस्कृति पर किया राग रंग रूप सीजन-4 का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। उद्गम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रविवार को महानगर स्थित होटल गोल्डेन एप्पल में राग रंग रूप सीजन 4 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के विविध रंगो व संस्कृति को प्रस्तुत किया गया, जिसमें कार्यक्रम के दौरान महिलाए हरियाणा की वेशभूषा में नजर आई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नम्रता पाठक व पाॅवर एंड प्राइड क्लब की मेम्बर्स महिलाए मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपनी अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दी। जिसमें किसी ने डांस तो किसी ने गीत व रैम्पवाॅक पर अपना जलवा बिखेरा। इसमें निर्णायक मण्डल में सताक्षी, लकी सुरीन, सरिता सिंह, शक्ति बाजपेई व शिखा सिंह रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ने कार्यक्रम की सराहना की, तो वही संस्था की संस्थापिका रूपाली श्रीवास्तव ने बताया कि उदगम वेलफेयर फाउंडेशन एक समर्पित संगठन हैं जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। हमारे प्रयासों का मुख्य लक्ष्य महिला उत्थान, कौशल विकास, रोजगार, और कन्या विवाह जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। महिला उत्थान: हमारा विश्वास है कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं। इसलिए, हम उन्हें सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उन्होने कहा कि कार्यक्रम ‘राग रंग रूप’ के माध्यम से, हम भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारी प्रस्तुति का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह दर्शकों को हमारे कार्यों और उद्देश्यों से अवगत कराना भी है। इस मौके पर साधवी त्रिपाठी, मोनिका सिंह, रिचा दुबे, अर्चना सिंह, रश्मि गुप्ता, अनीता सिंह, पायल श्रीवास्तव, पारूल दुबे, अनीता वर्मा, सुनीता मोगा, मंजुलिका अस्थाना, वंदना शाहू, आशा राय, सुमति गुप्ता, रंजना बुंदेला, स्वपनिका श्रीवास्तव, शक्ति बाजपेई, अनुपमा अवस्थी, अंजुल पाठक, शिखा सिंह पटेल व सोनी वर्मा समेत अन्य महिलाए मौजूद रही। कार्यक्रम में एंकर के रूप में मनीष पंडित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *