Getting your Trinity Audio player ready...
|
छात्र ने जन्मदिन पर पौधे रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बीबीएयू में लगातार हो रहा पौधरोपण, भाषा संकाय ने लगाए सैकड़ों पौधे
फोटो
लखनऊ। बीबीएयू के पत्रकारिता विभाग के छात्र वेद प्रकाश ने अपने जन्मदिन पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। पेड़ शुद्ध हवा के साथ ही जीवन को सुखमय बनाता है।मनुष्य हमेशा से कोई भी काम अपने फायदे के लिए ही किया है तो फिर पेड़ लगाकर हमें सुखीपूर्वक जीवन व्यतीत करने में कोताही किसलिए है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए जिससे तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि और मानसून परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।नर्सरी प्रभारी समीर दीक्षित ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं।पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की।शोध छात्र अविनाश शुक्ला, चित्रांशु भास्कर व बागवानी विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
इनसेट –
उतने ही पौधे लगाने चाहिए, जितने का संरक्षण संभव हो
भाषा संकाय ने लगाए सैकड़ों पौधे
लखनऊ। सोमवार को अम्बेडकर विवि भाषा संकाय ने सैकड़ों पौध रोपित किये गए। संकायाध्यक्ष आर.पी. गंगवार ने कहा कि किसी भी संस्थान में उतने ही पौधे लगाने चाहिए, जितने का संरक्षण संभव हो।प्रदूषण को देखते हुए अब पौधे लगाना जरूरी हो गया है।पौधा रोपने के बाद इनका पूर्ण संरक्षण कर पेड़ का रूप देना होगा, ताकि भविष्य में भयावह स्थिति न बने।उन्होंने कहा कि संकाय द्वारा सैकड़ों पौधे लगाए गए।डॉ.शिव शंकर यादव, प्रो. सर्वेश सिंह, डॉ. बलजीत श्रीवास्तव, डॉ. देवी लाल गौतम, आँचल गुप्ता, सन्देश आदि मौजूद रहे।