98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में आज दिनांक 06.08.2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस रोजगार मेले में 05 कम्पनियों प्रेगमेटिक / यूकोहामा / दैनिक भाष्कर / यूनाईटेड (यंग इंण्डिया) / इन्स्टा हयूमन्स (सुजलॉन) ने प्रतिभाग किया जिसमें लगभग 225 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। इन अभ्यर्थियों में से Trainee/ Security Supervisor/ Entry Level/Marketing Officer आदि के पद पर 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वःरोजगार से जोडकर “आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा ‘हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया। तथा अगला रोजगार मेला दिनांक 12.08.2024 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, परिसर लालबाग में पुनः आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *