Getting your Trinity Audio player ready...
|
*रामनगरी में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर उमड़ा आस्था का सैलाब।*
अयोध्या (ब्यूरो चीफ) सुरेंद्र कुमार।
सावन की पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त कर रहे हैं सरयू में स्न्नान,सरयू में स्नान कर सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ पर कर रहे हैं श्रृद्धालु जलाभिषेक,आज सावन के पवित्र माह का होगा समापन, सावन की आखिरी सोमवार के मौके पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किया व्यापक इंतजाम,गर्भ गृह की क्षमता के अनुरूप श्रृद्धालुओं को नागेश्वर नाथ में दिया जा रहा है प्रवेश,सरयू के तट से नागेश्वर नाथ मंदिर तक बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग,श्रृद्धालुओं को सरयू स्नान के बाद नागेश्वर नाथ में दर्शन के लिए किया गया है प्रशासन की तरफ से व्यापक इंतजाम,हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि पर भी चल रहा है दर्शन और पूजन का दौर,सावन का आखिरी सोमवार और पूर्णिमा का स्नान के साथ रामनगरी में समाप्त हो जाएगा एक महीने चलने वाला सावन झूला मेला, आज ही है रक्षाबंधन का पर्व।