Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘कंतारा चैप्टर 1’ में दमदार एक्शन सीक्वेंस होंगे शामिल
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ का फर्स्ट-लुक टीज़र जारी किए जाने के बाद इस फिल्म का चौथा शेड्यूल बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस शेड्यूल में बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, जिससे सिनेदर्शकों को, फिल्म के विज़ुअल और सिनेमैटिक अनुभव का दिव्य आनंद लेने का मौका मिलेगा। वैसे पूर्व में जारी फर्स्ट-लुक टीज़र में अभिनेता ऋषभ शेट्टी एक थ्रिलिंग और इंटेंस अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म के टीजर को मिले व्यूज को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित हैं। विदित हो कि ‘कंतारा चैप्टर 1’ के पूर्व फिल्म ‘कंतारा’ 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में ‘बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट’ का अवॉर्ड हासिल कर चुकी है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय