Getting your Trinity Audio player ready...
|
अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती की पहल: अतिक्रमण हटाने हेतु स्वयं आगे आएं नगरवासी
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
हरदोई प्रशासन द्वारा जाम व जलभराव की समस्या के समाधान तथा जनसामान्य की सुविधा हेतु हरदोई नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग मार्ग को चिन्हित कर सड़कों और नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में नुमाइश चौराहा से बड़ा चौराहा पर अतिक्रमण हटाने की निर्धारित तिथि से पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने महात्मा गाँधी मार्ग नुमाइश चौराहा स्थित निज निवास के सम्मुख सार्वजानिक नाले पर सुरक्षित आवागमन हेतु स्थापित पत्थरों को स्वयं हटवाकर नगर वासियों से अतिक्रमण मुक्त हरदोई अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ हरदोई सुन्दर हरदोई के निर्माण तथा जलभराव व जाम की समस्या के निस्तारण हेतु हरदोई नगर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। नगर की लगभग सभी प्रमुख सड़कें व नाले अतिक्रमण की जद मे हैं जिससे समुचित साफ सफाई न होने के कारण शहर मे जल भराव की स्थिति बनी रहती है। साथ ही अतिक्रमण के चलते शहर भर में जाम तथा अप्रिय दुर्घटनाओं से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम मे आज निज निवास हरदोई के सम्मुख नाले पर स्थापित पत्थरों को स्वेच्छा से हटवा दिया गया है। नगर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए जिन लोगों द्वारा सार्वजनिक मार्गों एवं नालों पर अतिक्रमण किया गया है वह स्वयं आगे आकर अपना अतिक्रमण समाप्त कर स्वच्छ हरदोई सुन्दर हरदोई के निर्माण मे सहभागी बनें।