Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा वादिनी/पीड़िता से दुष्कर्म करने के आरोपी 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना पीजीआई पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0स0 635/2024 धारा 376/406/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामनरेश रावत पुत्र स्व० छेदालाल मूल निवासी- ग्राम मस्तीपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ, द्वितीय पता- म०नं0 392 ए ब्लाक ए रेलवे कालोनी थाना कैण्ट जिला अमृतसर राज्य पंजाब, हाल मुकाम न्यू पेट्रोल पम्प के पास, गली नं0-1 गुरुनानक एवेन्यू, शेरशाह शूरी रोड, जिला अमृतसर राज्य पंजाब उम्र करीब 55 वर्ष को किसान पथ के नीचे रायबरेली रोड से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 09.09.2024 को वादिनी की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 635/2024 धारा 376/406/504 भादवि, बावत विपक्षी द्वारा वादिनी के साथ दुष्कर्म करने व वादिनी से रुपये लेकर वापस न करने व गाली गलौज करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना हेतु वरिष्ठ उ0नि0 विनोद कुमार पाण्डेय को सुपुर्द किया गया था जिनके द्वारा अभि० की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।