Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 29 सितम्बर 2024 (सू0वि0)- शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा लंबित राजस्व संबंधी वादों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जा रही है। जिसके क्रम में लगातार इसकी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पुराने वादों के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया जा रहा है। आज तहसील सदर के ग्राम सैदनपुर में ग्राम प्रधान सभाजीत यादव, अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकस्मिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्विवाद वरासत के वर्षों से लंबित कुल 05 प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। जिनमे लालजी विश्वकर्मा पुत्र सहदेव, लल्लन सोनकर पुत्र बाबूलाल, बाबूराम पुत्र बेकारन, मुन्नीलाल पुत्र जगन्नाथ तथा रामकिशुन मौर्य पुत्र जगदेव का प्रकरण शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी तस्दीक कराते हुए उनके उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज करने हेतु मौके पर ही लेखपाल को तत्काल ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देशित किया, तथा शीघ्र ही वारिसों को कम्यूटरीकृत खतौनी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।