Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त तहसील के ब्लाक मुख्यालय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जौनपुर 05 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जौनपुर द्वारा विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त तहसील के ब्लाक मुख्यालय पर एक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
आवेदन से लेकर उद्योग स्थापना तक सभी प्रक्रिया विभागीय बेबसाईट upkvib.gov.in पर आनलाईन पोर्टल (जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर) के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम विभाग के निर्देशानुसार जौनपुर के छः तहसीलों में एक-एक जागरूकता शिविर (एस0सी0 एवं सामान्य) का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा। जागरूकता कार्यक्रम में सम्बन्धित तहसील के शिक्षित बेरोजगार महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते है। जागरूकता शिविर में उद्योग लगाने एवं उद्योग सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905349119 पर सम्पर्क किया जा सकता है।