पहली बार गोमती नगर में होने जा रहा पर्वतीय रामलीला का मंचन

Getting your Trinity Audio player ready...

पहली बार गोमती नगर में होने जा रहा पर्वतीय रामलीला का मंचन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। 17 अक्तूबर से तीन दिवसीय (17 – 19) रामलीला का मंचन पर्वतीय महापरिषद की रामलीला समिति गोमती नगर शाखा द्वारा पहली बार किया जा रहा है इस रामलीला मंचन के लिए उत्तराखंड से संगीतकार बुलाए गए हैं जो पिछले दो महीने से कलाकारों को प्रशिक्षण दे रहे हैं लखनऊ में हो रही सभी पर्वतीय रामलीलाओं से गोमती नगर की लीला अलग गायन शैली से की जा रही है। ये पहला मौका होगा जब गोमतीनगर क्षेत्र में श्री रामलीला का मंचन होने जा रहा है समिति के मुख्य संरक्षक श्री ठाकुर सिंह मनराल ने बताया कि इस लीला में मुख्य आकर्षण राम की भूमिका मे नेहा सिंह और लक्ष्मण के पात्र निक्की सिंह जो आपस में सगी बहनें हैं और दशरथ के पात्र हरीश कांडपाल कैकई के पात्र चित्रा कांडपाल जो आपस में पति पत्नी है होगी । रामलीला समिति के महासचिव रमेश उपाध्याय ने बताया की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं मुख्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। समिति के संरशक डॉक्टर रमेश चंद्र पंत और आनंद सिंह कपकोटी लगातार पात्रों को निखारने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष गोविंद बोरा ने बताया लखनऊ में हो रही अन्य लीलाओं से दर्शकों मे हमारी लीला अलग छाप छोड़ेगी जो लोगो को बहुत पसंद आने आयेगी ।
रामलीला का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर निकट जनेश्वर मिश्र पार्क में किया जाएगा ।

रावण पुष्कर सिंह नयाल, परशुराम गोविंद बोरा,जनक नरेंद्र सिंह फर्त्याल सीता कुमारी विधि जोशी ,मेघनाथ तारा कांडपाल, कुंभकरण शंकर पांडेय, कौशल्या दमयंती नेगी, ताडिका ख्याल सिंह कदाकोटी वारासुर कमल नेगी होंगे ।
मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह गडिया ने बताया की सही मायने में पर्वतीय रामलीला शैली का मंचन दर्शकों को गोमतीनगर में देखने को मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *