Getting your Trinity Audio player ready...
|
फाइनल क्रिकेट मैच में शाहाबाद स्ट्राइकर ने मलकापुर क्रिकेट क्लब को हराया
पूर्व विधायक ने विजेता टीम को 15 हजार और चैंपियन ट्राफी देकर किया सम्मानित
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
शाहाबाद के मो0 गढ़ी के खेल मैदान में गढ़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलो से जुड़ने की जरूरत है और बुरी लतों से दूर रहे।पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीतने वाली टीम के खिलाड़ी बधाई के पात्र है और हारने वाली टीम को हताश नही होना चाहिए क्योंकि इतने लंबे टूर्नामेंट को वह भी सारे मैच जीतकर फाइनल में आई है।उन्होंने कहा की क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए युवा खिलाड़ी अपने अच्छे क्रिकेट पर ध्यान दे इन्हीं में से सफल खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंच सकते हैं।खेले गए फाइनल मैच में शाहाबाद स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी मलकापुर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों सारे विकेट खोकर सिर्फ 45 रन बना पाई।जवाब में शाहाबाद स्ट्राइकर ने चौथे ओवर में ही एक विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य 46 रन बनाकर मैच को जीत लिया।मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट अभिषेक को चुना गया।विजयी टीम के कैप्टन ज़ीशान को 15 हजार और चैंपियन ट्राफी देकर पुरुस्कृत किया गया।इस टूर्नामेंट में ओम साँई फार्मा के प्रोपराइटर सुमेंद्र मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों का प्रेजेंटेशन किया गया ।मौके पर आयोजक समिति में फैसल,आजम ,राजन,फराज,अयान,हारून,कैफ आदि मौजूद रहे l