Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैं भी तो एक मां हूं माता मां ही मां को पहचाने ….
जीवन की सांध्य बेला ना छोड़ना मां को अकेला
आओ करें मां का सम्मान ,है यही वेदों का ज्ञान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भक्ति भावों से भरे भजनों के साथ एक कार्यक्रम समर्पण वरिष्ठ जन परिसर में गाइड समाज कल्याण संस्थान संस्था के सहसंयोजन में स्वर साधना समूह ,सोसायटी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बुजुर्गों ने भजनों का आनंद लिया । कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती रश्मि उपाध्याय, श्रीमती आभा आर दीक्षित, भजन गायक गोपाल ने देवी भजन प्रस्तुत किया जिसपर बुजुर्ग झूम उठे। वरिष्ठ जन परिसर के कुछ बुजुर्गों ने भी भजन गायन किया जिसमें श्रीमती पुष्पा खरे,रानी बाजपेई, स्मिता मिश्रा एवं श्री चंद्रभान सिंह आदि प्रमुख रहे। वरिष्ठ जनों को मिष्ठान फल आदि का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ इंदु सुभाष ने समर्पण वृद्ध आश्रम के प्रबंधन मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया।