Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी’ के ग्राहकों को बलेनो कार जीतने का मौका
• मेगा ड्रा में बलेनो कार के अतिरिक्त थाईलैंड जाने का भी मौका
• 3 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक की खरीद पर चलेगी ये योजना
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।’जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी’ धनतेरस व दिवाली के अवसर पर अपने हजरतगंज और इंदिरानगर स्थित स्टोर्स के ग्राहकों के लिए आभूषणों की खरीद पर बलेनो कार तथा कपल के लिए थाईलैंड की ट्रिप जीतने का मौका लेकर आए हैं। साथ ही मेकिंग चार्जेस पर 100% तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जुगल किशोर ज्वैलर्स ने पिछले साल अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों ने इग्निस कार, होंडा एक्टिवा तथा आईफोन भी जीता था |
जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के श्री राजन रस्तोगी ने बताया कि धनतेरस व दिवाली के अवसर पर हम अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए आकर्षक योजना लेकर आए हैं। 3 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक 25000 रुपए या उससे अधिक के आभूषण खरीदने पर हमारे ग्राहकों को एक लकी कूपन दिया जाएगा। साथ ही इसी लकी कूपन के माध्यम से मेगा ड्रा का भी हिस्सा बन एक लकी ग्राहक को कार जीतने का एक अवसर मिलेगा।
जुगल किशोर ज्वैलर्स बाय राजन रस्तोगी के निदेशक श्री राघव रस्तोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेगा ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक भाग्यशाली विजेता को बलेनो कार मिलेगी। इसके अतिरिक्त एक विजेता को द्वितीय पुरुस्कार के रूप में कपल को थाईलैंड की ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा।