Getting your Trinity Audio player ready...
|
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति नें विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन
उ.प्र.लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री मा.नटवर गोयल जी को तलवार भेंट कर वैश्य रत्न तथा डॉ अनीता गुप्ता को त्रिशूल भेंट कर दोसर वैश्य गौरव से किया गया सम्मानित
175 विवाह योग्य युवक -युवती का बायोडाटा के माध्यम से दिया गया परिचय
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान सभागार गोमती नगर में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश पंजी. द्वारा वैश्य समाज के “विवाह योग्य नवयुवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रांतीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष माननीय वैश्य नटवर गोयल जी को” वैश्य रत्न “तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉक्टर अनीता गुप्ता जी को “दोसर वैश्य गौरव “सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह में बोलते हुए माननीय वैश्य नटवर गोयल जी ने कहा, “संगठित समाज से ही विकसित राष्ट्र” का निर्माण होता है, वैश्य समाज सदा ही राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, इसी परिपेक्ष में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति द्वारा समाज को संगठित करने के लिए प्रदेश कार्य समिति का आयोजन, समाज की विषम समस्या,विवाह में परेशानियों के निदान हेतु युवक युवती परिचय सम्मेलन, तथा समाज का नेतृत्व करने वालों का सम्मान करना अत्यंत ही प्रशंसनिक एवं अनुकरणीय है ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से समाज संगठित होता है एवं सामाजिक कार्य करने वालों का प्रोत्साहन होता है।इस शुभ अवसर पर मैं सुनील कुमार गुप्ता जी एवं राम मोहन अग्रवाल जी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा करता हूं।
डॉ अनीता गुप्ता जी ने कहा भारतीय दोसर वैश्य महा समिति के सभी पदाधिकारियो का उत्साह एवं प्रबंधन बहुत ही प्रशंसनीय है मैं सुनील कुमार गुप्ता और उनकी पूरी टीम को बधाई देती हूं,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय अवधेश गुप्ता, व्यापारी नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना तथा पूर्व पार्षद राम मोहन अग्रवाल नें सफल कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मा नटवर गोयल तथा डॉ अनीता गुप्ता जी को बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता नहीं आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं समाज को संगठित करने के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए शीघ्र लखनऊ में बड़ा आयोजन करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में 176 युवक -युवतियों का बायोडाटा संग्रह किया गया तथा एक दर्जन विवाह योग्य बच्चों का परिचय मंच से कराया गया।
सभा को श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता,प्रमोद कुमार वैश्य, संगम लाल गुप्ता,विजय गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता,आज़ाद गुप्ता अवधेश गुप्ता, ब्रजेश वैश्य,श्याम सुन्दर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,श्रीमती शोभना गुप्ता तथा श्रीमती अल्पना गुप्ता सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम मूर्ति गुप्ता ने किया।