लखनऊ छावनी परिषद् वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में नया कदम रखेगा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ छावनी परिषद् वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में नया कदम रखेगा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में लखनऊ छावनी परिषद्, आर्टीफिशिअल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स आधारित जीरो वेस्ट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगाने की योजना बना कर रहा है। इस सम्बन्ध में डी.पी.आर. बनाने हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए Memorandum of Understanding (MoU) पर आज दिनांक 02 नवम्बर 2024 को आई.आई.टी., कानपुर के सभागार में रक्षामंत्री की उपस्थिति में लखनऊ छावनी परिषद् एवं आई.आई.टी., कानपुर के बीच में हस्ताक्षर हुए ।

यह अपने तरीके की देश कि पहली आधुनिकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई होगी जो की कई पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक लाभ प्रदान करेगी । यह अत्याधुनिक इकाई ज़ीरो वेस्ट उत्पन्न करेगी तथा इससे निकलने वाले उप उत्पाद जैसे कि RDF को फैक्ट्रीज, इंडस्ट्रीज में इंधन के रूप में प्रयोग किया जाएगा तथा मेटल ब्लॉक, प्लास्टिक कचरे को पुनर्चक्रित कर व्यावसायिक उपयोग में लाया जा सकेगा जिससे कि लखनऊ छावनी परिषद् द्वारा वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में नया कदम रखेगा ।

यह MoU लखनऊ छावनी परिषद् की तरफ से श्री अभिषेक राठौर, मुख्य अधिशासी अधिकारी तथा आई.आई.टी., कानपुर की तरफ से डॉ. तरुण गुप्ता, डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के द्वारा हस्ताक्षरित हुए। इस मोके पर श्रीमती भावना सिंह, प्रधान निदेशक, रक्षा सम्पदा, मध्य कमान भी उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *