तहसील सभागार में बुधवार को अपराह्न 2,00 बजे तहसीलदार चमन सिंह ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्राम प्रधानों ,कृषि विभाग के अलावा मेंहनगर ,तरवा ,गम्भीरपुर पुलिस के साथ बैठक सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

पराली जलाने वाले कृषकों पर लगेगा अर्थदंड – तहसीलदार चमन कुमार सिंह
तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित , मोबाइल नम्बर किया गया जारी

मेंहनगर (आजमगढ़ ): तहसील सभागार में बुधवार को अपराह्न 2,00 बजे तहसीलदार चमन सिंह ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्राम प्रधानों ,कृषि विभाग के अलावा मेंहनगर ,तरवा ,गम्भीरपुर पुलिस के साथ बैठक कर उपस्थित प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि रबी फसलों की बुआई के मद्देनजर धान की कटाई व मड़ाई का कार्य अतिशीघ्र शुरू होना है। अब ऐसे में आप सभी यह जरूर देखें कि कृषक खेतों में पराली न जलाएं। साथ ही कृषकों को बतायें कि पराली जलाए जाने पर चिन्हित किसानों पर अर्थदंड लगाकर दण्डित किया जाएगा, जिसकी राजस्व संग्रह से वसूली कराई जाएगी। किसान सम्मान निधि से वंचित होंगे ,इसके लिए तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 9506515972है। उक्त नम्बर सूचना अवश्य दें। साथ ही यह भी जान लें की पराली जलाने से पर्यावरण ही प्रदूषित नहीं होता है, बल्कि इसका मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके लिए गांवों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसान मौका खोजते हुए रात्रि या सुबह पराली जलाने का प्रयास करेंगे। ऐसे में कुछ अपने सूत्र भी रखें जो तत्काल इसकी सूचना दें। जैसा कि गौशाला संचालकों द्वारा खेतों में पड़ी पराली ( फसल के अवशेष) स्वयं के संसाधनों से गोवंश के चारे के लिए एकत्रित करेंगे। ।अंत में श्री कुमार ने कहा कि यदि कहीं भी धान की पराली जलाई जाती है तो कंट्रोल रूम के अलावा एसडीएम मोबाइल 9454 417927 या तहसीलदार के मोबाइल नंबर 9454417937 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, जिसका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। बैठक में नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी ,थाना प्रभारी अनुराग कुमार ,प्रधान अदालत सरोज ,देवनरायन मौर्य ,प्रधान रामसरन वर्मा ,जितेंद्र यादव ,पप्पू यादव ,रमेश चौरसिया ,प्रधान राहुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *