Getting your Trinity Audio player ready...
|
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में होगा ‘अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल‘ का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 16 एवं 17 नवंबर को अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में द्वि- दिवसीय ‘अवध चित्र साधना फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एन.एम.पी. वर्मा द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के तौर पर बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अतुल पांडे एवं विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. गोविन्द जी पाण्डेय मौजूद रहेंगे।
इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल मे तकरीबन पचास फिल्में दिखाई जाएंगी | ये फिल्मों प्रॉफेश्नल , कैम्पस और ऑफ कैम्पस कैटेगरी मे है और हर श्रेणी पाँच पुरुस्कार दिये जाएँगे | बेस्ट फिल्म (फिक्सन ), बेस्ट फिल्म (नॉन -फिक्सन ), बेस्ट सिनेमेटोग्राफी , क्रिटिक अवार्ड , बेस्ट निर्देशक को स्टूडेंट श्रेणी मे दस हजार और प्रॉफेश्नल श्रेणी में विजेताओं को 20 हजार का इनाम, ट्रॉफी , सर्टिफिकेट दिया जायेगा |
इस फेस्टिवल मे देश भर से आई छात्रों और प्रॉफेश्नल की फिल्म समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है | गुल्ली डंडा, साइबेरियन क्रेन , बड़े भाईसाहब , द डिलिवरी , राम मंदिर , दिलकुशा कोठी , महुआ , अंतर्नाद और अन्य पचास फिल्में दर्शको को हसाने , रुलाने और समाज के छूटे हुए लोगो और मु्द्दों को गंभीरता से दिखाती है | इस फिल्म फेस्टिवल मे एक्टिंग और फिल्म मेकिंग पर दो मास्टर क्लास भी होगी जिसमे फिल्म मेकर अतुल पांडे और लखनऊ के चर्चित कलाकार अनिल रस्तोगी बच्चो से संवाद करेंगे | समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पवन सिंह चौहान एवं मनोज कान्त उपस्थित रहेंगे।