मुम्बई :सृष्टि फाउंडेशन द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

मुम्बई :सृष्टि फाउंडेशन द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ विपिन गुप्ता

मुंबई,सृष्टि फाउंडेशन द्वारा 14 नवम्बर, 2024 को राधा कृष्णा हॉल, पूनम सागर, मीरा रोड (पूर्व) में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक और साहित्यिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन और शकुंतला गुप्ता की सरस्वती वंदना से हुई।

इस आयोजन में साहित्य जगत की कई प्रतिष्ठित और नवोदित कवियों ने शिरकत की और अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीता। सम्मेलन का संचालन बिपिन गुप्ता ने किया, जिन्होंने स्वागत समारोह से लेकर कार्यक्रम के सभी पहलुओं का सहज और प्रभावी ढंग से संचालन किया।

कवि सम्मेलन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ, जिनका संचालन डॉ. प्रज्ञा शर्मा ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद कुमार त्रिपाठी (एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, इको होटेल्स एंड रिजोर्ट्स लिमिटेड) ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणपत कोठारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में डॉ. रोशनी किरण, अभिनेत्री एकता तिवारी, देवदत्त देव, भीमसेन सिंह उज्ज्वल, और लक्ष्मीकांत कमलनयन शामिल थे। इन सभी कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया और श्रोताओं को साहित्य के रसों से सराबोर किया। प्रत्येक कवि की कविता ने श्रोताओं को एक नया दृष्टिकोण और सोचने का मौका दिया।

इस कवि सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित सदस्य भी उपस्थित रहे। इसमें अखिल भारतीय वैश्य समाज के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मानिकचंद गुप्ता; मीरा-भायंदर तेली समाज के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, अजय गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, जगदीश गुप्ता के अलावा एडवोकेट बी के सिंह, उत्तर भारतीय संघ के कोषाध्यक्ष अजय सिंह, नगर सेवक मनोज दुबे, अनिल वीरानी, हेतल परमार, चंद्रकांत मोदी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष बिपिन गुप्ता, मीरा रोड स्थित प्रतीति इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस के डायरेक्टर पंकज कुमार, रमाशंकर पाल, एटीएस कार्गो के चेयरमैन रामचंद्र प्रजापति, एडवोकेट सोनी तिवारी, और फन टू लर्न की डायरेक्टर डॉ. रचना भीमराजका जैन के नेतृत्व में इस कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल साहित्य की सशक्तता को दर्शाया, बल्कि समाज में सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

साहित्य प्रेमियों के लिए मीरा रोड क्षेत्र में यह आयोजन एक अद्वितीय अनुभव साबित हुआ। सैकड़ों श्रोताओं ने अनुभवी और नवोदित कवियों की भावपूर्ण रचनाओं का आनंद लिया।

सृष्टि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ने और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इस आयोजन ने न केवल साहित्य को प्रोत्साहित किया, बल्कि समाज में साहित्य के प्रति जागरूकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भी बढ़ावा दिया। कई वक्ताओं और कवियों ने इस कवि सम्मेलन की सराहना की और इसे एक अभूतपूर्व आयोजन करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *