राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गायत्री तपोवन में विचार गोष्ठी संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गायत्री तपोवन में विचार गोष्ठी संपन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरिद्वार। गायत्री तपोवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री तपोवन के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संपत राज सिंघल ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी शिवेश्वर दत्त पांडे तथा विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन के हरिद्वार जिला संयोजक देशराज सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

गोष्ठी में मुकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस मीडिया की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों की याद दिलाता है, यह दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी की आवश्यकता को समझाता है। साथ ही, यह समाज में जागरूकता पैदा करता है कि प्रेस लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ के रूप में काम करता है।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं तपोवन के ट्रस्टी राजेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा गया है, इसलिए समाजहित में उनकी भूमिका ओर भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय से लेकर अब तक देश में मीडिया का बहुत बड़ा रोल रहा है।

सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उदय ने पारंपरिक भौगोलिक बाधाओं को तोड़ते हुए समाचार की पहुंच का विस्तार किया है। बदलते प्लेटफ़ॉर्म ने व्यक्तिगत आवाजों को भी सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा मीडिया जहां एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के स्तंभों में से एक के रूप में कार्य करता है, वहीं विभिन्न पत्रकार दर्पण के रूप में कार्य करते हैं। आप द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित की जाने वाली खबर एवं रिपोर्ट का काफी असर देखने को मिलता है। सरकार, प्रशासन व समाज आपकी खबरों पर संज्ञान लेते हुए उन कमियों को दूर करते हैं।

विशिष्ट अतिथि देशराज सिंह ने कहा कि मीडिया की देश की आजादी में अहम भूमिका के साथ-साथ आजादी के बाद देश के विकास में भी अहम भूमिका रही है। प्रत्येक नागरिक की भांति मीडिया को भी अभिव्यक्ति की आजादी है। इसके साथ साथ देश व समाज हित के कर्तव्य भी हम सब से जुड़े है। इन कर्तव्यों के साथ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन देश की बेहतरी में अपना योगदान दें, जिससे समाज को एक नई दिशा देने का काम हम कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि शिवेश्वर दत्त पांडे ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में आठ प्रदेशों में संगठन की इकाइयों की गठन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी क्रम में उनको उत्तराखंड का प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखंड में एक विराट पत्रकार सम्मेलन आयोजित किए जाने की योजना है, जिसमें देश भर के जाने-माने पत्रकार सहभागिता करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसोसिएशन के कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशन में 72 जिलों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शाखाएं हैं और यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है।

अध्यक्षता कर रहे संपत राज सिंघल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस न सिर्फ पत्रकारिता के योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि मीडिया के नैतिक दायित्वों और स्वतंत्रता के महत्व पर विचार करने का अवसर भी प्रदान करता है। यह दिन पत्रकारिता के प्रति ईमानदारी, जिम्मेदारी और नैतिक रिपोर्टिंग के प्रति प्रेस की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता की भूमिका को न सिर्फ एक सूचना के माध्यम के रूप में बल्कि एक सशक्त लोकतंत्र के आधारभूत तत्व के रूप में उजागर करता है।
इसके अलावा राम बहादुर, बृजेश कुमार, गायत्री तपोवन के सहायक ट्रस्टी सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार, अमरनाथ शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *